ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए संक्रमित भी मिले

पटना में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए संक्रमित भी मिले

18-May-2021 07:28 AM

PATNA : बिहार में अभी कोरोना की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी कि ब्लैक फंगस के कहर से एक बार फिर सूबे के लोग दहशत में आ गए हैं. हर दिन नए मरीजों के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं इससे होने वाली मौत की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) से संक्रमित बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. उदय शंकर पांडेय की रूबन मेमोरियल अस्पताल में मौत हो गई. 


बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें ब्लैक फंगस हो गया था. दाहिनी आंख निकाल देने के बाद शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनकी माैत हाे गई. रूबन मेमोरियल के निदेशक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले डॉ. पांडेय भर्ती हुए थे. उनकी सर्जरी भी हुई थी. 


डॉक्टरों के अनुसार, जब वे घर में थे, तभी ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गए थे. उन्हें सेप्टीसीमिया भी हो गया था. देर से इलाज के लिए भर्ती हुए थे. पटना के अस्पताल में ब्लैक फंगस से संक्रमित किसी चिकित्सक की यह पहली मौत है. हालांकि इसके पहले भी ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 11 और मरीज मिले हैं. इनमें पटना एम्स में पांच और आईजीआईएमएस में छह मरीज मरीज भर्ती हुए. 


ब्लैक फंगस के लक्षण

  • चेहरे के एक हिस्से में सूजन और आंखाें का बंद हाेना.
  • नाक बंद हाेना, नाक के नजदीक सूजन.
  • मसूड़ाें में सूजन, पस पड़ना, दांताें का ढीला हाेना.
  • तालू की हड्डी का काला हाे जाना, आंखें लाल हाेना, राेशनी कम हाेना.

ब्लैक फंगस से बचाव के उपाय

  • कोरोना संक्रमित डॉक्टरों के परामर्श बना रहे.
  • कुशल चिकित्सक के परामर्श के बिना खुद से स्टेरॉयड नहीं लें.
  • नियमित शुगर स्तर की जांच कराते रहें.
  • कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले विशेष सावधानी बरतें.
  • डेक्सोना जैसी दवाओं के हाई डोज का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह पर करें.
  • AC कल्चर से तत्काल दूर हो जाएं.
  • नमी और डस्ट वाली जगहों पर नहीं जाएं.
  • ऑक्सीजन पर होने से पाइप बदलते रहें.
  • मास्क के साथ पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने.