ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: भैंस को चारा देने गई महिला पर हमला, चेहरा और हाथ नोचा Bihar teacher News: बिहार के सरकारी शिक्षकों को नई साल से बड़ी राहत, HRMS अपडेट के बाद वेतन भुगतान जल्द Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का मौका, वेतन 1 लाख से भी ज्यादा.. बिहार में नशे के काले कारोबार का खुलासा: पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क को किया बेनकाब, पति-पत्नी गिरफ्तार Khagaria-Purnia Four Lane Project: खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन परियोजना को केन्द्र से मिली मंजूरी, जानें कब शुरु होगा निर्माण कार्य? Khagaria-Purnia Four Lane Project: खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन परियोजना को केन्द्र से मिली मंजूरी, जानें कब शुरु होगा निर्माण कार्य? Train Reservation Chart Timing: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बदल दिया यह पुराना नियम; जानिए.. Train Reservation Chart Timing: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बदल दिया यह पुराना नियम; जानिए.. बिहार में फर्जीवाडे़ का बड़ा मामला! जन्म से पहले बच्ची का करा दिया करोड़ों का बीमा; लड़की की मौत बताकर किया 1.38 करोड़ का क्लेम बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना

पटना में BJP नेताओं के साथ बैठक में क्यों नाराज हो गये जेपी नड्डा? बिहार के नेताओं को देनी पड़ी सख्त नसीहत, क्या सुधरेंगे हालात?

पटना में BJP नेताओं के साथ बैठक में क्यों नाराज हो गये जेपी नड्डा? बिहार के नेताओं को देनी पड़ी सख्त नसीहत, क्या सुधरेंगे हालात?

07-Sep-2024 07:08 PM

By First Bihar

PATNA: बीजेपी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार दौरे पर आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी सख्त नाराजगी जता दी है. शुक्रवार की देर रात तक जेपी नड्डा बिहार के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करते रहे. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष न सिर्फ नाराज हुए बल्कि कड़ी नसीहत भी दी है.


गर्म हो गये नड्डा

जेपी नड्डा ने शुक्रवार की रात बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ लगभग ढ़ाई घंटे तक बैठक की. रात के नौ बजे शुरू हुई बैठक लगभग साढ़े 11 बजे खत्म हुई. इसमें पार्टी की कोर कमेटी के मेंबर यानि बिहार के सारे प्रमुख बीजेपी नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष, दोनों डिप्टी सीएम, संगठन महामंत्री समेत दूसरे प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा में चल रहे खेल पर नाराजगी जतायी.


गुटबाजी बंद करने की सख्त नसीहत

बीजेपी के एक प्रमुख नेता ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि आलाकमान के पास ये रिपोर्ट पहुंची है कि बिहार बीजेपी में अलग ही खेल चल रहा है. पार्टी कई गुटों में बंट गयी है. सम्राट चौधरी औऱ मंगल पांडेय का एक गुट है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष का अलग गुट है. संगठन महामंत्री अलग खेमा चला रहे हैं. विजय सिन्हा अलग बैटिंग कर रहे हैं. नित्यानंद राय का कैंप अलग है. पार्टी की आंतरिक गुटबाजी से नुकसान होने की खबर बीजेपी आलाकमान को मिल चुकी है.


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने बिहार के नेताओं को कहा कि वे ऐसा काम करना बंद करें, जिससे बाहर ये मैसेज जाये कि पार्टी में गुटबाजी हो रही है. अगर पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच किसी बात को लेकर मतभेद है तो उसे कोर कमेटी की बैठक बुला कर बंद कमरे में निपटायें. जेपी नड्डा ने सख्ती से कहा कि पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद की बात किसी सूरत में कार्यकर्ताओं, आम लोगों और सरकार में नहीं जाना चाहिये. पार्टी नेतृत्व किसी गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा.


बता दें कि बीते दिनों में बीजेपी के अंदर गुटबाजी की लगातार खबरें सामने आयी हैं. शुक्रवार को जब जेपी नड्डा पटना पहुंचने वाले थे तो एयरपोर्ट पर ही बीजेपी नेताओं के बीच बखेड़ा खड़ा हो गया था. पार्टी के एक प्रमुख नेता ने सरेआम ये बोलना शुरू कर दिया कि पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं दी गयी है. ऐसे और कई वाकये सामने आये हैं. अब बीजेपी आलाकमान तक ये मामला पहुंचा है. लिहाजा सख्ती दिखायी जा रही है.