रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
13-Nov-2022 04:22 PM
PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ पर कब्जे को लेकर विवाद के बीच खिलाडियों के लिए अच्छी खबर है. पटना में सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग अगले महीने यानि दिसंबर में शुरू हो जायेगा. जिले में क्रिकेट के संचालन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा बनायी गयी तदर्थ कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
पटना जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी की बैठक आज राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरूआत 14 दिसंबर से पहले हो जायेगी. जिला क्रिकेट लीग में शामिल होने वाली टीमों या क्लबों के रजिस्ट्रेशन के लिए 18 और 19 नवंबर को फार्म मिलेगा. सारी टीमों या क्लबों को 9 और 10 दिसंबर को फार्म जमा कर देना होगा.
तदर्थ कमेटी के सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सारे क्लबों औऱ टीमों को अपने खिलाड़ियों का पूरा डिटेल देना होगा. इसलिए उन्हें रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करते समय खिलाडियों का आधार कार्ड औऱ जन्म प्रमाण पत्र साथ में देना होगा. खिलाडियों को अपना रजिस्ट्रेशन क्लब में करा लेना चाहिये. तभी वे क्रिकेट टूर्नामेंट या ट्रायल में शामिल हो पायेंगे.
पटना जिला क्रिकेट संघ की तदर्थ कमेटी ने फैसला लिया है कि इस बार के जिला क्रिकेट लीग के सारे मैच टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे. सीनियर डिवीजन लीग की शुरूआत 14 दिसंबर से पहले हो जायेगी. वहीं जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरूआत 15 जनवरी के बाद होगी.