ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?

कैसे जीतेंगे जंग: पटना में 10 दिन से टीका एक्सप्रेस बंद, 16 जुलाई के बाद आगे नहीं बढ़ी वैक्सीन की गाड़ी

कैसे जीतेंगे जंग: पटना में 10 दिन से टीका एक्सप्रेस बंद, 16 जुलाई के बाद आगे नहीं बढ़ी वैक्सीन की गाड़ी

26-Jul-2021 10:30 AM

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना टीकाकरण अभियान को बड़ा झटका लग रहा है. पिछले 10 दिन से टीका एक्सप्रेस पर ब्रेक लगने के बाद वैक्सीनेशन का अभियान ठप पड़ गया है. फुलवारीशरीफ और दानापुर नगर परिषद में टीका एक्सप्रेस पिछले 16 जुलाई से बंद है. इन दोनों नगर परिषदों में टीका एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन पहले से ही सुस्त था.


टीका एक्सप्रेस जहां एक ओर पटना नगर निगम क्षेत्र में तेज रफ्तार पकड़ चुकी हैं और बड़ी संख्या में इसके द्वारा वैक्सीनेशन है. वहीं दूसरी ओर फुलवारीशरीफ और दानापुर नगर परिषद में टीका एक्सप्रेस पिछले 16 जुलाई से बंद है. अब इसके बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है और इलाके में वैक्सीनेशन अभियान भी प्रभावित हो रहा है. करीब डेढ़ महीने से जिले में टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक जिले में टीका एक्सप्रेस के द्वारा वैक्सीन की 2,02,692 डोज लगायी जा चुकी है. इसमें टीका एक्सप्रेस द्वारा दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में मात्र 8744 डोज और फुलवारीशरीफ नगर परिषद में 5544 डोज लगायी जा चुकी है. पटना नगर निगम के किसी भी अंचल के मुकाबले यह संख्या काफी कम है. निगम के अजीमाबाद में 31437 लोगों को टीका एक्सप्रेस ने वैक्सीन लगायी है.


इसी तरह से निगम के दूसरे अंचलों में भी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन टीका एक्सप्रेस के द्वारा किया गया है. बांकीपुर में 38,378 डोज, कंकड़बाग में 28,898 डोज, नूतन राजधानी में 33,786 डोज, पाटलिपुत्र में 26,555 डोज, पटना सिटी में 29,350 डोज लगायी गयी है. पटना शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने में टीका एक्सप्रेस की बड़ी भूमिका है.


गौरतलब हो कि जिले में 40 टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही हैं. इनके जरिये पटना नगर निगम के छह अंचल और फुलवारीशरीफ नगर परिषद, दानापुर नगर परिषद के वार्डों में गाड़ियों पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंचती है और अस्थायी सेंटर बना कर वैक्सीन लगायी जाती है. इससे लोगों को उनके मुहल्ले या घर के निकट ही वैक्सीन आसानी से मिल जाती है.


पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि अभी पटना नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती बढ़ायी गयी है. इसके कारण दानापुर और फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस नहीं चल पा रही हैं. दो दिनों के बाद इन्हें फिर से उस क्षेत्र में चलाया जायेगा.