बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
26-Dec-2019 08:48 AM
PATNA : क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम का पटना के होटल एग्जॉटिका में आयोजन किया गया था लेकिन इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए और होटल में जमकर बवाल हुआ। राजधानी के एग्जीबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में पंजाबी सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम में तय सीमा से ज्यादा पर पहुंच गए जिसकी वजह से यह पूरा बवाल मचा। हंगामे के बीच परिवार लेकर पहुंचे लोगों और खासतौर पर महिलाओं को धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी।
दरअसल सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम के लिए इवेंट कंपनी की तरफ से 1000 टिकट जारी किए गए थे। क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन 3000 से ज्यादा फैन पाटलिपुत्र एग्जॉटिका पहुंच गए। होटल सिक्योरिटी ने फैंस की बढ़ती भीड़ देखकर मेन गेट को बंद कर दिया जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
होटल के जिस हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वहां जरूरत से ज्यादा भीड़ होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे जिसके कारण सीढ़ियों पर भी अफरा-तफरी मची रही। इवेंट कंपनी के मुताबिक उनकी तरफ से एक हजार लोगों को ही टिकट दिया गया था लेकिन 3000 से ज्यादा पर पहुंच गए जिसके कारण मामला बिगड़ गया। अफरा तफरी के बाद पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सिंगर अल्फाज का प्रोग्राम रोक दिया हालांकि देर रात इसे फिर से कंटिन्यू कराया गया।
PATNA : क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम का पटना के होटल एग्जॉटिका में आयोजन किया गया था लेकिन इस दौरान फैंस बेकाबू हो गए और होटल में जमकर बवाल हुआ। राजधानी के एग्जीबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में पंजाबी सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम में तय सीमा से ज्यादा पर पहुंच गए जिसकी वजह से यह पूरा बवाल मचा। हंगामे के बीच परिवार लेकर पहुंचे लोगों और खासतौर पर महिलाओं को धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी।
दरअसल सिंगर अल्फाज के कार्यक्रम के लिए इवेंट कंपनी की तरफ से 1000 टिकट जारी किए गए थे। क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन 3000 से ज्यादा फैन पाटलिपुत्र एग्जॉटिका पहुंच गए। होटल सिक्योरिटी ने फैंस की बढ़ती भीड़ देखकर मेन गेट को बंद कर दिया जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
होटल के जिस हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वहां जरूरत से ज्यादा भीड़ होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। लोग अंदर से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे जिसके कारण सीढ़ियों पर भी अफरा-तफरी मची रही। इवेंट कंपनी के मुताबिक उनकी तरफ से एक हजार लोगों को ही टिकट दिया गया था लेकिन 3000 से ज्यादा पर पहुंच गए जिसके कारण मामला बिगड़ गया। अफरा तफरी के बाद पुलिस ने थोड़ी देर के लिए सिंगर अल्फाज का प्रोग्राम रोक दिया हालांकि देर रात इसे फिर से कंटिन्यू कराया गया।