प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ पटना में हिट एंड रन मामलों में 427 पीड़ितों को मिला मुआवजा, 8.35 करोड़ रुपये वितरित Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला Bihar Politics: बिहार पहुंचे महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की भारी फजीहत, महागठबंधन का समर्थन करने पर सभा से बेईज्जत कर निकाला
15-Jun-2022 08:53 AM
PATNA : बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले उनके पुनर्गठन के साथ नए वार्डों का गठन भी किया जा रहा है। राजधानी पटना में छह नगर निकाय गठित किए गए हैं, जिनमें आने वाले वार्ड को अंतिम रूप दे दिया गया है। आपको बता दें कि इन निकायों में कुल 148 वार्ड तैयार किए हैं। इन वार्डों में इस बार नगर निकाय का चुनाव होगा। मनेर नगर पंचायत में भी वार्ड को अंतिम रूप दे दिया गया है। लेकिन, 26 जून तक स्थानीय लोगों को इस पर दावा आपत्ति देना होगा। आपको बता दें कि मसौढ़ी में 34 वार्ड बनाए गए हैं, जब नव निर्मित वार्डों में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि पटना में ऐसे 16 नगर निकाय हैं, जिनमें इस बार चुनाव होगा। इसमें पटना नगर निगम, नगर परिषद बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर, फतुहा, बिहटा, संपतचक, मसौढ़ी, पालीगंज, नगर पंचायत मनेर और पुनपुन शामिल हैं। बता दें कि इन नगर निकाय में कुल 28 लाख 32 हजार 499 वोटर हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें तय समय तक दावा आपत्ति करना है। अधिकारियों की माने तो अभी और वोटर के नाम लिस्ट में जुड़ सकते हैं। पटना नगर निगम क्षेत्र में वोटर की संख्या सबसे अधिक है। यहां अब तक कुल 17 लाख 29 हजार 490 मतदाता हैं। नव गठित नगर निकायों में मनेर नगर परिषद ऐसा था जहां वार्ड गठन को अंतिम रूप नहीं दिया गया था। अब यहां के लिए भी 25 वार्ड गठन को मंजूरी मिल गई है।
मनेर में गठित वार्ड को लेकर 26 जून तक लोग दावा आपत्ति कर सकते हैं। मनेर पहले नगर पंचायत था, जिसमें 19 वार्ड थे लेकिन इस बार उसे नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया है। पटना में चार ऐसे नगर परिषद और नगर पंचायत हैं, जिसका निर्माण फिर से किया गया है। इसमें बिहटा को नया नगर परिषद पालीगंज को नगर पंचायत, संपतचक को नगर परिषद और पुनपुन को नगर पंचायत बनाया गया है। इसमें मसौढ़ी और मनेर ऐसा है, जिसे उत्क्रमित किया गया है। यहां वार्ड का विस्तार किया गया है। मसौढ़ी में 18 नए वार्ड बनाए गए हैं।