पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका
11-May-2023 03:30 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा बीसीए अंडर-16 अंतर जिला मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम के सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पटना जिले में कुल 31 खिलाडियों को टीम के लिए चुना गया है. अब उनके ट्रायल के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा. ये जानकारी तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने दी है।
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सेलेक्टेड प्लेयरों का अभ्यास मैच 12 और 14 मई को बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में आयोजित किया गया है। अभ्यास मैच के लिए खिलाड़ियों को सुबह 8.30 बजे बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए पिछले दिनों 13-14 अप्रैल को शाखा मैदान में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था।
इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद 52 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इन खिलाड़ियों की टीम बना कर 20 से 23 अप्रैल तक ट्रायल मैच का आयोजन किया गया था। इसके बाद उससे शार्टलिस्ट कर 31 प्लेयरों का लिस्ट चयनकर्ताओं की संस्तुति पर जारी किया गया है। इन प्लेयरों की टीम बना कर अभ्यास मैच खेला जायेगा।
उन्होंने कहा कि फाइनल लिस्ट जारी के पहले चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल मैच करा कर प्लेयरों का सेलेक्टेड करना उचित कदम है। इससे सेलेक्शन प्रक्रिया पर कभी भी सवाल खड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अबतक जितनी भी टीमों का चयन हुआ उसमें कोई विवाद नहीं हुआ और सेलेक्टेड प्लेयरों ने अपने खेल से पटना की टीम को जीत दिलाई है। इसका परिणाम आपके सामने है कि छह साल बाद पटना की टीम बिहार सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है और हम सबों को उम्मीद है कि पटना टीम चैंपियन बनेगी.
अभ्यास मैच के लिए सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है- धनंजय कुमार सिंह, आयुष आनंद, मोहित कुमार, ध्रुव ध्वज, उत्सव कुमार, अनिरुद्ध राज, मंजीत कुमार, रौनित कुमार, सूर्या प्रकाश, संकु शर्मा, अश्विनी राज, गुड्डू कुमार, शानू साह, आर्यावीर कुशवाहा, आकाश कुमार, रौशन कुमार, सुमित पटेल, पंकज साह, प्रियांशु कुमार प्रतीक, शुभम सुबह, राधेश्याम, सन्नी कुमार, निरंजन कुमार, अमृत कमल, कार्तिक पांडेय, आलोक मिश्रा, गोपाल साह, दिव्यांशु, विशाल कुमार, मोहम्मद रेहान रफी, रॉकी सिंह.