ब्रेकिंग न्यूज़

BTSC Bihar Work Inspector Recruitment 2026: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर बंपर बहाली; 10वीं-ITI वाले जल्द करें आवेदन Bihar government holiday 2026 : बिहार में 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, कर्मचारियों को मिलेंगी कुल 81 छुट्टियां Bihar weather : बिहार में जनवरी भर शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली

पटनावासियों के लिए जरूरी खबर: शहर के इन 45 जगहों पर जिला प्रशासन की टीम तैनात, यहां से गुजरने से पहले सावधान रहिये

पटनावासियों के लिए जरूरी खबर: शहर के इन 45 जगहों पर जिला प्रशासन की टीम तैनात, यहां से गुजरने से पहले सावधान रहिये

02-Jun-2021 02:44 PM

PATNA : बिहार में कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. 8 जून तक लॉकडाउन को लागू किया गया है. सरकार ने जिला प्रशासन की टीम को पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद पटना के डीएम और एसएसपी ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने 50 से अधिक टीमों का गठन किया है, जिनके सिर पर लॉकडाउन को सख्ती के साथ लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है.


राजधानी पटना के 45 इलाकों में अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है. ये टीमें यहाँ मौजूद रहेंगी. इस टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर और सिपाही को रखा गया है. इनके अलावा पेट्रोलिंग और छापेमारी के लिए भी अलग से 15 टीमों का गठन किया गया है. पेट्रोलिंग के लिए 7 जबकि छापेमारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है. ये जो 8 टीमें हैं, ये किसी भी वक़्त कहीं भी धावा बोल सकती हैं. 


राजधानी पटना के 45 जगहों पर स्टैटिक टीम को तैनात किया गया है. पटना जिला प्रशासन के मुताबिक पटना जंक्शन, डाक बंगला चौराहा, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, एनआईटी मोड़, आशियाना दीघा रोड मोड, दीघा मोड़, गांधी चौराहा, त्रिपोलिया मोड, गायघाट पुल के नीचे, चौक मोड़, आरएन सिंह मोड़, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुना मोड़, करबिगहिया जंक्शन मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, टमटम पड़ाव, मुसल्लहपुर हाट, गुलजारबाग सब्जी मंडी, बाजार समिति, राजेंद्र नगर, अंटा घाट, मारूफगंज किराना मंडी, दीघा में टीम को तैनात किया गया है.


पेट्रोलिंग की 7 टीमें डाक बंगला मोड़ वाया आईटी गोलंबर से हड़ताली मोड़ तक, हड़ताली मोड़ से बेली रोड सगुना मोड़ तक, बोरिंग रोड से कुर्जी मोड़ तक और बोरिंग केनाल रोड, सगुना मोड़, खगौल-दानापुर मंडी, नासरीगंज से दीघा मार्केट से राजापुर पुल होते हुए पुलिस लाइन तिराहा से कारगिल चौक तक और कारगिल चौक से अशोक राज पथ होते हुए गायघाट तक, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी से मीठापुर बस स्टैंड मीठापुर मंडी तक गश्त करेंगी.


धावा दल की 8 टीमें किस भी वक़्त कहीं भी लॉकडाउन से संबंधित आदेश का अनुपालन कराने के लिए दुकान और प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर सकती हैं. इन्हें लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू करने का ऑर्डर दिया गया है. साथ ही ये टीमें देखेंगी कि दुकानदार मास्क पहने हैं या नहीं. सैनिटाइजर का प्रयोग हो रहा है या नहीं. साथ ही ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलायन कर रहे हैं या नहीं. 


डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने एसडीएम, डीएसपी और थानेदारों को भी विशेष आदेश दिएहैं.