ब्रेकिंग न्यूज़

Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश

पति को छोड़कर 2 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया

पति को छोड़कर 2 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया

26-Apr-2021 12:21 PM

By Shushil

BHAGALPUR: किसी ने सही कहा है कि प्यार अंधा होता है। भागलपुर के नवगछिया में प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के गरैया गांव में प्रेमी-प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे को देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। दरअसल पति और दो बच्चों को छोड़कर एक महिला प्रेमी के साथ रहने चली आई जो परिजनों को नागवार गुजरा। प्रेमी के परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर कर दिया। हद तो तब हुई जब प्रेमी ने भी उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। 


आईए जानते है क्या है पूरा मामला? 

दरअसल दो बच्चों की मां लक्ष्मी अपने पड़ोसी सूरज को दिल दे बैठी जिसका पता उसके पति राकेश को नहीं थी। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। लक्ष्मी अपने प्रेमी सूरज के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि पति को छोड़ने तक की धमकी देने लगी। पति द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद वह प्रेमी के साथ मिलने लगी। एक दिन जब वह अपने प्रेमी से वह वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी तभी उसके पति की नजर उस पर पड़ गयी। इससे पहले भी राकेश ने लक्ष्मी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी तब पति ने उसे प्रेमी के पास जाने को कह दिया।


इतना सुनते ही वह खुशी से झूम उठी और ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी लेकिन प्रेमी सूरज के परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा जिसे देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। ससुराल छोड़कर आई प्रेमिका को प्रेमी ने भी घर में घुसने नहीं दिया और उसे थाना लेकर जाने लगा। लेकिन लक्ष्मी प्रेमी के घर में घुसने की जिद्द करने लगी। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा और आगे की कार्रवाई शुरू की।  



ससुराल छोड़कर प्रेमी के घर आई लक्ष्मी ने बताया कि दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी। शादी का झांसा देकर प्रेमी सूरज ने उसका यौन शोषण भी किया और अब वह इन बातों से इनकार कर रहा है। जबकि उसे पाने के लिए उसने पति और दो बच्चों को भी छोड़ दिया। इतना बड़ा कदम उठाते हुए जब वह अपना सब कुछ छोड़कर प्रेमी के घर रहने पहुंची तो उसे घर में घुसने ही नहीं दिया गया। अब उसकी स्थिति ना घर का ना घाट वाली हो गयी है। हालांकि इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। प्रेमी सूरज के साथ-साथ उसके परिजन भी लक्ष्मी को साथ रखने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।