Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
17-Apr-2023 04:04 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। मृतका के ससुरालवालों पर बहू की हत्या का आरोप लगा है। पति की गैर मौजूदगी में ससुरालवालों ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मृतका के परिजनों ने गाड़ी से डेड बॉडी को गायब करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया था। पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतका जय शीला देवी की शादी मोहद्दीपुर गांव के मनीष राय उर्फ मनीष से हुई थी। मृतक महिला के पिता छिपुलिया निवासी पुण्य देवराय के बयान पर मृतक महिला के सास ससुर समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मृतक महिला के पति मनीष दूसरे प्रदेश में काम करते हैं। मृतका ससुराल में रह रही थी।
इसी दौरान ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। विरोध करने पर महिला की पिटाई की जाती थी। अपने ऊपर हो रहे जुल्म को वह चुपचाप सहती आ रही थी। ससुराल में वह अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रही थी। ससुरालवालों ने आखिरकार जय शीला देवी की जिंदगी खत्म कर दी। उसकी हत्या कर लग्जरी गाड़ी से डेड बॉडी को ठिकाने लगा दिया। इस बात की जानकारी जब मृतका के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने अपने दामाद यानि महिला के पति को इसकी सूचना दी। कहा कि घर जाकर इस घटना की पूरी जानकारी लीजिए। तब यह पता चला कि जय शीला देवी को उसके साथ ससुर एवं अन्य लोगों ने जान से मार दिया और शव को कही लेकर फेंक दिया है।
जिसके बाद मृतका के पिता ने बरूराज थाने में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरूराज थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि विवाहिता की हत्या कर डेड बॉडी को गायब कर दिया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वही जिस लग्जरी गाड़ी से डेड बॉडी को गायब किया गया था उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। वही पुलिस आरोपियों कि निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और महिला के शव का पता लगाया जाएगा। मृतका के परिजन अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और शव को बरामद करने की मांग कर रहे हैं। विवाहिता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मायके वाले इस घटना से काफी सदमें में हैं।