ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

 BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

23-Dec-2024 06:00 PM

By First Bihar

PATNA: 70वीं BPSC की पूरी (PT) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग को लेकर BPSC छात्र पटना के गर्दनीबाग में करीब हफ्तेभर से आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ रखा है। बीपीएससी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गयी है। दो दिन पहले अपनी यात्रा से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर शाम आंदोलित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। कहा था कि हम आप लोगों के साथ हैं। आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम आगे बढ़ेंगे। अब आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और छात्रों से मिलकर उनकी बातें सुनी। 


छात्रों ने उनके समक्ष अपनी मांगें रखी। अभ्यर्थियों की बातें सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं अकेला ही काफी हूं..दुर्भाग्य मानिये की सदन पहले ही बंद हो गयी अन्यथा इस मुद्दे पर फैसला हम करके ही रहते। जब पप्पू यादव अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे तभी छात्र कहने लगे कि सर आयोग चलिये..बच्चे भूखे मर जाएंगे..चार दिन से सभी भूखे हैं सर..छात्रों की इस बात को सुनने के बाद फिर पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेला ही काफी है। धरना पर बैठ जाएंगे तब पूरी दुनियां देख लेगी।


इस दौरान पप्पू यादव ने आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी कि आप सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप ना लिखा कीजिए। किसी व्यक्ति पर कमेंट्स मत कीजिये। आप अपनी बात रखें आपको पूरे देश का सपोर्ट मिलेगा। पप्पू यादव इस दौरान मीडिया पर भड़क गये कहा कि छात्रों की इस समस्या को लेकर मीडिया को जितना सपोर्ट करना चाहिए उतना मीडिया नहीं कर रही है। मीडिया छात्रों के इस आंदोलन को दिखाता ही नहीं है। छात्रों का आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखता है। 


पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि आप विधायक और एमपी को क्षेत्र में ढुकने ना दें उनके घर के सामने जाकर धरना पर बैठे। आपके एमपी और विधायक इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते है यह सवाल उनसे पूछिए। ये लोग छोटे मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहते हैं लेकिन इतना बड़ा छात्रों का मुद्दा है इसे क्यों नहीं उठाते। किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते। 


दरअसल हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस दौरान पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया था। जिसके बाद बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे हैं।