ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा UP Encounter: 24 संगीन मामलों में वांछित डब्लू यादव, गैंग बनाकर यूपी-बिहार में फैलाता था आतंक; एनकाउंटर में हुआ ढेर

BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

 BPSC: आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें

23-Dec-2024 06:00 PM

By First Bihar

PATNA: 70वीं BPSC की पूरी (PT) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग को लेकर BPSC छात्र पटना के गर्दनीबाग में करीब हफ्तेभर से आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ रखा है। बीपीएससी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गयी है। दो दिन पहले अपनी यात्रा से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर शाम आंदोलित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। कहा था कि हम आप लोगों के साथ हैं। आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम आगे बढ़ेंगे। अब आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और छात्रों से मिलकर उनकी बातें सुनी। 


छात्रों ने उनके समक्ष अपनी मांगें रखी। अभ्यर्थियों की बातें सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं अकेला ही काफी हूं..दुर्भाग्य मानिये की सदन पहले ही बंद हो गयी अन्यथा इस मुद्दे पर फैसला हम करके ही रहते। जब पप्पू यादव अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे तभी छात्र कहने लगे कि सर आयोग चलिये..बच्चे भूखे मर जाएंगे..चार दिन से सभी भूखे हैं सर..छात्रों की इस बात को सुनने के बाद फिर पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेला ही काफी है। धरना पर बैठ जाएंगे तब पूरी दुनियां देख लेगी।


इस दौरान पप्पू यादव ने आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी कि आप सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप ना लिखा कीजिए। किसी व्यक्ति पर कमेंट्स मत कीजिये। आप अपनी बात रखें आपको पूरे देश का सपोर्ट मिलेगा। पप्पू यादव इस दौरान मीडिया पर भड़क गये कहा कि छात्रों की इस समस्या को लेकर मीडिया को जितना सपोर्ट करना चाहिए उतना मीडिया नहीं कर रही है। मीडिया छात्रों के इस आंदोलन को दिखाता ही नहीं है। छात्रों का आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखता है। 


पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि आप विधायक और एमपी को क्षेत्र में ढुकने ना दें उनके घर के सामने जाकर धरना पर बैठे। आपके एमपी और विधायक इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते है यह सवाल उनसे पूछिए। ये लोग छोटे मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहते हैं लेकिन इतना बड़ा छात्रों का मुद्दा है इसे क्यों नहीं उठाते। किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते। 


दरअसल हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस दौरान पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया था। जिसके बाद बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे हैं।