GOPALGANJ: मुस्कान नर्सिंग होम में हर्निया ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
03-Oct-2023 04:12 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एसी इंडोर हॉल में शतरंज अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता शुरूआत हुई। अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन खेल प्रेमी स्वाति वैश्यंत्री एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा "सर" के हाथों हुई। उद्घाटन से पूर्व अपने - अपने जगहों पर खिलाड़ियों ने खड़े हो कर जोर दार तालियों से स्वागत की।
उद्घाटन के अवसर पर स्वाति वैश्यंत्री ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों के लिए एकदम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था दे रखी है। एसी इंडोर हॉल में शतरंज प्रतियोगिता खेली जा रही है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को कोटि - कोटि धन्यवाद।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एसी इंडोर हॉल में दिनांक 05 - 06 अक्टूबर को शतरंज ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। साथ ही टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 07 - 08 अक्टूबर 10/2023 को खेली जाएगी।
मैच परिणाम:-
============
शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर 16 आयु वर्ग प्रतियोगिता :-
प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ीयों भाग लिए हैं सात राउंड का मैच होना सुनिश्चित है चार राउंड के समाप्ति के बाद चार अंक पर चार खिलाड़ी हैं जो शीर्ष पर चल रहे हैं
1.अक्षत कुमार - सेंट पीटर्स स्कूल
2.माधव कुमार यशवंत- खगड़िया
3.मोहम्मद अमानुल्लाह - किशनगंज
4.अश्वनी कुमार - पूर्णिया कॉलेज।
जबकि 3.5 अंक पर:-
=================
1.स्वेता कुमारी - पूर्णिया कॉलेज।
2.केशव कुमार यशवंत- खगड़िया ,
3 अंक तालिका पर:-
================
1.ऋशव राज - एस आर डी ए वी पब्लिक स्कूल,
2.दक्ष बोथरा- जीडी गोयंका स्कूल,
3.पारस मणि एम एस एम एस कस्बा,
4.शशांक कुमार- सेंट पीटर्स
5.प्रियम यादव - पैराडाइज 5.विराट कुमार - एम एस एम एस कस्बा
6.देवांश कुमार - पैराडाइज 7.कौटिल्य - फॉर्च्यूना साइन स्कूल
8.कुमारी आयुषी प्रिया खगड़िया आदि खिलाड़ी गण आगे चल रहे हैं। मैच रेफरी की मुख्य भूमिका निरोज खान किशनगंज एवं क्लब सचिव व प्रशिक्षक अमृत साजन कर रहे हैं।इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, ललित कुमार, रवि एवं खिलाड़ियों के अभिभावक एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे। पनोरमा ग्रुप के सदस्य हरिओम झा ने इस बात की जानकारी दी।




