Voter List Revision Bihar: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब तक 6.32 करोड़ फॉर्म जमा, शहरी क्षेत्रों में धीमी रफ्तार Voter List Revision Bihar: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब तक 6.32 करोड़ फॉर्म जमा, शहरी क्षेत्रों में धीमी रफ्तार Bihar News: बिहार में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चला S-Drive अभियान, 80 वाहन जब्त, 1.93 करोड़ का जुर्माना Bihar News: बिहार में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चला S-Drive अभियान, 80 वाहन जब्त, 1.93 करोड़ का जुर्माना Patna Crime News: पटना के पॉश इलाके में पार्क में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग Patna Crime News: पटना के पॉश इलाके में पार्क में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी Bihar News: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण बनी बड़ी मुसीबत, परेशान BDO ने DM को भेजा इस्तीफा, वरीय अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम' VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा
04-Oct-2023 03:03 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग का चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला खेला गया। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 11 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बाद कल दिनांक 05-06 अक्टूबर को शतरंज के ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। अब तक शतरंज प्रतियोगिता में 263 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 07 -08 अक्टूबर को पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में सुबह 8: 00 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शतरंज प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर -16 सात चक्र की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में किशनगंज के मोहम्मद अमानुल्लाह 7 राउंड में 6.5 सर्वाधिक अंक अर्जित करके बालक वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में पूर्णिया कालेज पूणिया की श्वेता कुमारी 7 राउंड में 6 सर्वाधिक अंक के साथ बालिका वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की। प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मुकाबला अक्षत कुमार सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम पूर्णिया और खगड़िया जिला के अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत को ड्रॉ करने पर बाध्य किया।
===============
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-
1. मोहम्मद अमानुल्लाह - किशनगंज
2. केशव कुमार यशवंत - खगड़िया
3. माधव कुमार यशवंत - खगड़िया
4. अक्षत कुमार सेंट - पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल
5 नमन कुमार - एस आर डीएवी पब्लिक स्कूल
6. रोहन कुमार - पैराडाइज स्कूल
7. पारस मणी - एसएमएस कस्बा
8. कौटिल्य कश्यप - फॉर्च्यूना साइन स्कूल
9. दिवाकर - सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल
10. प्रियम यादव - पैराडाइज स्कूल
=================
बालिका वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :-
1. श्वेता कुमारी - पूर्णिया कॉलेज पूणिया।
2. कुमारी जिया - एसआर डी ए वी पब्लिक स्कूल
3. कुमारी आयुषी प्रिया - खगड़िया
4. विधि जयपुरिया - एसआर डी ए वी पब्लिक स्कूल
5. रागिनी कुमारी - सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल
6. राधा कुमारी - पैराडाइज स्कूल
7. साक्षी कुमारी - एम एस एम एस कस्बा
8. सलोनी कुमारी - एम एस एम एस कस्बा।
उपरोक्त चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य निर्णायक की भूमिका अतंराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी निरोज खान किशनगंज एवं शतरंज क्लब के सचिव सह शतरंज प्रशिक्षक अमृत साजन निभा रहे हैं। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार के साथ-साथ अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे।