ब्रेकिंग न्यूज़

GOPALGANJ: मुस्कान नर्सिंग होम में हर्निया ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: आज से आउटडोर प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूल का रहा दबदबा

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: आज से आउटडोर प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूल का रहा दबदबा

06-Oct-2023 03:20 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आउटडोर खेल शुक्रवार से शुरू हो गया। पिछले दिनों तेज बारिश और हवा के कारण बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल आउटडोर खेल को अस्थाई रूप स्थगित करनी पड़ा था।


पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि हम सबों को मिलकर युवा पीढ़ी को विभिन्न खेलों से जोड़ना और नशा मुक्त समाज बनाना है, यही हमारा प्रयास है और विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा खिलाड़ी बिहार व देश का नाम रौशन करे। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के प्रतियोगिता खेली गई।


मैच के परिणाम:-

===========

अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में:-

मुकर्शीद प्रियदर्शी ने एलिसा टोववो को 21-08,21-05 से हराया। मुकसुदा प्रियदर्शी सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल ने इस जीत के साथ दुसरे चरण में जगह बनाई।

=================

अंडर 16 बैडमिंटन बालक वर्ग में:-

1.उत्तम बक्सी को सत्यप्रकाश के अनुपस्थित होने के कारण वाक ओवर मिला।

2. कुंदन कृष्णन ने असजद ईजाज को 07-21, 21-15, 21-19 से हराया।

3. अनुरुद्ध शाह ने मो ताज को 04-21, 03-21 से हराया।



=================

अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग:-

सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 15-11 से हराया।

बालक वर्ग में:-

सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 20-11 से हराया।

=================

अंडर 16 बास्केटबॉल बालक वर्ग में:-

सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 33-0 से हराया।


=================

कल दिनांक 07/10/2023 को खेली जानी वाली प्रतियोगिता।

=================

अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में:-

1. रूथ बक्शी बनाम आलिया परवीन।

2. ममता कुमारी बनाम जेवा एजाज।

3. मिम्यूनिटी मरांडी बनाम सृष्टि दता।

4. रूपा कुमारी बनाम सना फनी।

5. शिवानी कुमारी बनाम आदित्य वर्मा।

6. अंशु प्रिया बनाम वसुंधरा।

7. स्वस्तिका बनाम शिवानी

8. साक्षी कुमारी को पहले चरण में वाय दिया जा रहा है

=================

अंडर 16 वॉलीबॉल 

बालिका वर्ग में

1. विद्या विहार आवासीय विद्यालय बनाम डी ए भी स्कूल।

2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम यू टी हाई स्कूल काझा 

3. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम डी ए भी स्कूल।

बालक वर्ग में:-

1. जवाहर लाल नेहरू हाई स्कूल गुलाब बाग बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा।

=================

अंडर 16 बास्केटबॉल

बालिका वर्ग में

1. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम बनाम डी ए भी स्कूल।

2. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।

3. विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम पूणिया एथलेटिक्स एकादमी।

बालक वर्ग में:-

1.सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा 


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे मो. नैयर अली, मो. मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी, अनुराधा सिंह, सैदय जब्बार हुसैन, मो. एजाज अहमद, विक्की कुमार, पुनीत कुमार सिंह, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार रितेश कुमार झा, चंदन कुमार, पवन कुमार, ललित कुमार, आदि उपस्थित थे।