ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: नेपाल-दिल्ली और पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: नेपाल-दिल्ली और पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

14-Nov-2023 07:25 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जा रहा है। नेपाल-दिल्ली एवं पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता के द्वितीय मैच दिल्ली कैंप एवं पूर्णिया कैंप मुकाबला का शुभारंभ ग्लोबल भारत के चैयरमेन पंकज ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पनोरमा ग्रुप बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं। युवा पीढ़ी जमकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता कई माने में बेहतरीन है। जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है। वहीं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने के लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा मैच के दौरान खुद मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैंप के युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। हम सभी दिल्ली के खिलाड़ियों का खेल देख काफी प्रभावित हैं। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण चलता हुआ। खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है।


दिल्ली कैंप बनाम पूर्णिया कैंप के बीच मुकाबला खेला गया। पूर्णिया कैंप टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मौसम शर्मा ने 3 छक्के व 7 चौके की मदद से 38 गेंदों में 63 रन, वेदांत ने 1 छक्के व 5 चौके की मदद से 42 गेंदों में 52 रन एवं AHSAN ने 1 छक्के व 4 चौके की मदद से 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली।


दिल्ली कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए विराट पंकज ठाकुर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट, मुकेश कुमार झा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट एवं विनायक मल्लिक ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। दिल्ली कैंप जीत के लिए 171 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर 5 गेंदों में आल आउट होकर 76 रन ही बना पाई। पूर्णिया कैंप ने यह मुकाबला 94 रन से जीत कर फाइनल मुकाबला में पहुंचने की उम्मीद बनाया रखा है। जिसमें रुबीर छत्रपाल ने 26 गेंदों में 2 छक्के व 1 चौंके की मदद से 27 रन का योगदान दिया।


पूर्णिया कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन राज ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, शिवम् राज ने 4 ओवर में 1 मेडन 24 रन देकर 3 विकेट, अमीर अमन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट एवं वेदांत सायन राय और हम्ज़ा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में वाका इलेवन ने अखण्ड इंडिया फाउंडेशन कसबा को 6 विकेट से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया।


मैच के अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू,बिमल मुकेश स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक मो जाहीद आलम थे। 15/11/2023 को दिल्ली कैंप बनाम विराट नगर (नेपाल) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अपराह्न 12:00 बजे से फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।


इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मो मंजर मोहशिम, मो नैयर अली, एस एस सिंह गुड्डू, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, दीपक कुमार झा, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह, दीपक कुमार, फुलटू झा के साथ-साथ खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।