ब्रेकिंग न्यूज़

Aadhaar card fees hike: आधार अपडेट कराने के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे अधिक पैसे, इतना बढ़ गया चार्ज Aadhaar card fees hike: आधार अपडेट कराने के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे अधिक पैसे, इतना बढ़ गया चार्ज Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, फिल्मी स्टाइल में दो लोगों को मारी गोली; एक की मौत Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, फिल्मी स्टाइल में दो लोगों को मारी गोली; एक की मौत Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे रावण को कहीं दामाद, तो कहीं प्रथम देवता के रूप में होती है पूजा..दशहरा पर ये है परंपरा Bihar Crime News: बिहार में नशेड़ी ने पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, रोकने पर युवक को मारी गोली Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया

पनोरमा ग्रुप ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, अब शिक्षा-हेल्थ और ऑटोमोबाइल सेक्टर में रखेगा कदम

पनोरमा ग्रुप ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, अब शिक्षा-हेल्थ और ऑटोमोबाइल सेक्टर में रखेगा कदम

02-Sep-2021 09:28 AM

PURNEA : पूर्णिया के बायपास रोड स्थित e homes Panorama में सीमांचल इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) का पांचवा स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्णिया सहित कोशी-सीमांचल के विभिन्न इलाके से लगभग हजारों लोगों ने भाग लिया. 

इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, नंदन झा के अलावे पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक, सदर विधायक विजय खेमका, शंकर झा (बाबा), पूर्णिया के प्रसिद्ध शिक्षाविद्  गौतम सिन्हा ने दीप प्रवज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया. पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा की बेटी ईशा पीहू ने केक काटकर पनोरमा ग्रुप का पांचवी वार्षिकोत्सव मनाया. वहीं संजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों को शाॅल और बुके देकर सम्मानित किया. 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के सभी प्रौजेक्ट की सफलता पूर्णिया और कोशी-सीमांचल के लोगों का दिया हुआ प्यार और आशीर्वाद है. पनोरमा ग्रुप पिछले 01 सितम्बर 2016 से रियल स्टेट के सेक्टर में पूर्णिया से अपनी कार्य की शुरूआत कर पूर्णिया एवं कोशी-सीमांचल के लोगों को उनके बजट अनुसार आशियाना देने का काम कर रहा है एवं सभी लोगों के विश्वास पर खरा उतरा हैं.

पनोरमा ग्रुप ने अब शिक्षा-स्वास्थ्य एवं ऑटोमोबाईल्स के क्षेत्र में भी अपना कार्य करने का संकल्प लिया है. जिसके लिए पनोरमा परिवार लगातार प्रयासरत भी है. उन्होंने जानाकरी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में ही बिहार का सबसे पहला अल्ट्रा लग्जरी प्रौजेक्ट e homes Panorama का निर्माण करने जा रही है जिसमें सबकुछ पूर्णरूप से स्वचलित (automatic) तरीके से संचालित होगा. 

पूर्णिया जैसे शहर में पनोरमा ग्रुप का होना काफी सोभाग्य की बात है- भोलानाथ आलोक
वहीं वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक ने भी कहा कि पूर्णिया जैसे शहर में पनोरमा ग्रुप ने जिस तरह से पिछले पांच साल में सभी तबके के लोगों को सीमित संसाधन रहने के बावजूद उनके बजट अनुसार घर देकर लोगों के विश्वास को कायम रखा है, वह हकीकत में पनोरमा का बहुत ही सराहनीय प्रयास है. 


बिहार-बंगाल के विभिन्न जगहो से आये कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश
वहीं बिहार व बंगाल के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकार ने एक से बढ़कर एक संगीत पेश कर कार्यक्रम में समा बांधे रखा. पनोरमा स्टार सीजन 02 की विजेता रह चुकी श्वेता राय ने भी  एक के बाद एक गाने गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. वही मंच उद्घोषक रेजा फैजी ने भी बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक अभिनेताओं की हु-बहू आवाज निकालकर लोगो को हंसने पर मजबूर कर दिया. 


कार्यक्रम में ये सभी लोग रहे शामिल
पनोरमा ग्रुप के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य रूप से पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक, सदर विधायक विजय खेमका, शंकर झा(बाबा), कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, ब्राईट केरियर के निदेशक गौतम सिन्हा, विशेष वर्मा, डाॅ मुकेश कुमार, सुदर्शन दा, जैनेन्द्र  झा, अखलेश झा, सुमन सिंह, अनुराग भट्ठ, शिवानंद पाठक, मिथिलेश राय, गोपाल सिंह, अरूण झा, अजय भगत, दिलीप, चंदन, रौशन पाठक, पूजा, प्रिति, मितू, नेहा एवं पनोरमा ग्रुप के सभी टीम के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे.