ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

पंचायत चुनाव के सातवें चरण की काउंटिंग जारी, एक क्लिक में देखें अपने जिले का रिजल्ट

पंचायत चुनाव के सातवें  चरण की काउंटिंग जारी, एक क्लिक में देखें अपने जिले का रिजल्ट

17-Nov-2021 11:10 AM

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना आज सुबह से 8 बजे से चल रही है. जहां मतगणना के नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं. मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, जमुई व शिवहर से कई नतीजे आ चुके हैं. मतगणना के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं. मतगणना में जिला परिषद सदस्‍य मुखिया पंचायत समिति सदस्‍य वार्ड सदस्‍य सरपंच व पंच के पदों  के 101984 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है.


बता दें कि मतगणना में 27,730 पदों के लिए मैदान में खड़े 1,01,984 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा. जहां 3,389 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसके पहले पिछले 15 नवंबर को सातवें चरण के मतदान में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 62.14 प्रतिशत वोट पड़े थे. बता दें कि सातवें चरण के पंचायत चुनाव में कुल 62.14 प्रतिशत वोट पड़े थे. इनमें पुरुष मतदान 58.70 प्रतिशत तो महिला मतदान 65.58 प्रतिशत रहा. इस खबर में नीचे आप अबतक के सातवें चरण की मतगणना का रिजल्ट देख सकते हैं.


मुजफ्फरपुर के मीनापुर का पहला परिणाम सामने आ गया है. मीनापुर प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत से प्रियंका कुमारी ने मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है. मीनापुर प्रखंड की टेंगरारी पंचायत से अभिषेक कुमार मुखिया पद के लिए चुनाव जीत लिया है.  


मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड की चतुर्सी पंचायत से दिवाकर कुमार मुखिया पद का चुनाव जीता. वहीं कांटी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना विजयी रहे. उधर, जमुई के झाझा प्रखंड की छापा पंचायत से पप्पू कुमार यादव खिया पद का चुनाव जीत लिया है.


वहीं सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के अजीत कुमार पचटकी यदु पंचायत से मुखिया पद पर जीत गए हैं. साथ ही पटना के मसौढ़ी प्रखंड के गीता देवी ने लखनौर बेदौली पंचायत से मुखिया पद का चुनाव जीत हासिल की. जानकारी के अनुसार गीता देवी को 2358 वोट मिले हैं. उन्होंने पनपतिया देवी को 300 मतों से चुनाव हरा दिया है. गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड की गीदहां पंचायत से अशोक दास मुखिया पद का चुनाव जीत गए हैं. वहीं बौरागी टोला पंचायत से अनिता देवी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है. 


नालंदा के नूरसराय प्रखंड की नूरसराय पंचायत के मुखिया रामकृष्ण कुमार अपनी सीट बचाने में हुए कामयाब. नूरसराय प्रखंड की अंधना पंचायत की मुखिया नीलम देवी दोबारा विजयी. नूरसराय प्रखंड के चरुईपर पंचायत से मुखिया पद प्रत्याशी सिया जानकी देवी विजयी घोषित। इसी प्रखंड की बाराखुर्द पंचायत से मुखिया शोभा देवी कुर्सी बचाने में कामयाब।


जमुई के झाझा प्रखंड की धमना पंचायत से प्रतीक संतु ने मनोहर मंडल को 2435 मत से मुखिया के चुनाव में पराजित कर जीत हासिल कर लिए है. वहीं शिवहर की माली पोखरभिंडा पंचायत में उमेश साह मुखिया का चुनाव जीते. शिवहर के सुगिया कटसरी पंचायत से आफताब आलम पंचायत से मुखिया पद पर जीत गए हैं.


भोजपुर जिले में रतनाढ़ पंचायत से दोबारा विनोद कुमार चौधरी पंचायत से मुखिया पद जीते. साथ ही जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड की पुनहदा पंचायत से निभा कुमारी मुखिया ने जीत हासिल की और कैमूर प्रखंड के भगवानपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत से अनीता देवी ने मुखिया पद जीतीं.


मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड की पररिया पंचायत का भी परिणाम आ चुका है.बता दें यहां से मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार दास ने जीत दर्ज की है.  कैमूर के भगवानपुर प्रखंड की सरैयां पंचायत के मुखिया उमेश दुबे बने है. वहीं नालंदा जिले के चंडी प्रखंड की महकार पंचायत से मुखिया पद कुमार अजय सिन्हा विजयी घोषित.


मधुबनी के मधवापुर प्रखंड की मधवापुर पंचायत से मुखिया पद पर राजेश कुमार साह मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है. वहीं मधवापुर प्रखंड की बासुकी बिहारी दक्षिण पंचायत से मुखिया पद पर सुरेश कामत जीते. उधर, मुजफ्फरपुर  के मीनापुर प्रखंड की घोसौत पंचायत से मुखिया पद पर अखिलेश राम जीते. 


मुजफ्फरपुर के ही कांटी प्रखंड की बहूआरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया शबनम खातून मुखिया पद का चुनाव जीता है. साथ ही पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित छौड़ादानो की खैरवा पंचायत से मुखियां पद पर रोबैदा खातून ने विजय हासिल की है.