'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
03-Feb-2023 09:05 AM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद से अजीब से मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा शख्स की कहानी अजीबोगरीब है. शख्स की पहली बीवी की मौत हो गई. दूसरी बहनोई संग भाग गयी. वही तीसरी बीवी की उसी शख्स ने हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को भी जला दिया. मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड में उपहारा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है और शख्स का नाम सुबेलाल पासवान है. सुबेलाल पर आरोप है कि उसने दहेज के लिए साजिश के तहत अपनी तीसरी बीवी चंद्रावती देवी की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को जला दिया. मामले में पुलिस मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि थाना में दिए गए आवेदन में पटना जिले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी भगवान दयाल पासवान की पत्नी कुसमी देवी ने कहा है कि उन्होने अपनी पुत्री चंद्रावती कुमारी की शादी 4 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी. आरोप है कि शादी के बाद से पति दहेज को लेकर उसका पति उसे लगातार मारता-पीटता और प्रताड़ित करता रहता था. इसी बात को लेकर पति सुबेलाल पासवान ने गुरूवार को पत्नी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया. मामले में पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है पहले भी एक पत्नी की हुई थी मौत, दूसरी ने साथ छोड़ा, तीसरी की हुई हत्या-घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगो का कहना है कि पहले भी एक पत्नी की मौत हुई थी. दूसरी ने साथ छोड़ा था. तीसरी की हत्या हुई. हत्या आरोपी सूबेलाल पासवान की पहली शादी 2002 में गोह मुख्यालय के पुनदौल निवासी गया पासवान की पुत्री लालती देवी से हुई थी. लालती देवी से एक पुत्री प्रीति कुमारी का जन्म 2003 में हुआ था. उसके बाद अचानक उसकी मौत 2004 में हो गई थी. आरोपी सूबे लाल ने पहली पत्नी मरने के पश्चात दूसरी शादी गोह के तेयाप गांव निवासी जलेंद्र पासवान की पूत्री ममता कुमारी से की थी. शादी के कई महीने बाद आरोपी सूबे लाल ने अपनी पत्नी ममता कुमारी को गुजरात के दमन में रखने लगा. वहां एक निजी कंपनी में काम कर अपनी पत्नी के साथ रहता था. वहां भी पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी तंग आकर अपने बहनोई के भाई के साथ भाग कर चली गई. उसके बाद आरोपी ने तीसरी शादी 2018 में पटना जिले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी भगवान दयाल पासवान की पुत्री चन्द्रावती कुमारी के साथ की. सामर्थ्य के अनुसार उसे दान दहेज भी मिला लेकिन आरोप है कि दहेज लोभी पति ने एक साजिश के तहत चंद्रावती की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को जला दिया.