ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

वनडे सीरीज से पहले भारतीय स्क्वॉड को बड़ा झटका, बुमराह हुए टीम इंडिया से बाहर

वनडे सीरीज से पहले भारतीय स्क्वॉड को बड़ा झटका, बुमराह हुए टीम इंडिया से बाहर

09-Jan-2023 05:11 PM

DESK: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक़्त भारत के दौरे पर है, जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी है. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारतीय स्क्वॉड को बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं.आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी BCCI द्वारा नहीं दी गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना है. भारतीय टीम के साथ बुमराह गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे हैं. इस से यह निश्चित माना जा रहा है की बुमराह कल के मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. 


बता दें, कुछ दिनों पहले ही BCCI ने बुमराह को एकदिवसीय मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल करने की बात कही थी. बीसीसीआई ने बुमराह को खिल भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति के सिफारिश पर बुमराह को टीम में शामिल किया गया था. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. निश्चित तौर पर एकदिवसीय सीरीज में बुमराह के ना होने से भारतीय बॉलिंग अटैक पर प्रभाव पड़ेगा. बताते चलें, T20 सीरीज ने टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे थे जबकि एकदिवसीय सीरीज में भरत के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.


मालूम हो कि, भारत के दौरे पर आयी श्रीलंका की टीम के साथ भारत ने 3 मुकाबलों की T20 सीरीज भी खेली थी. मेजबान टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. आखिरी मुकाबले में सूर्या कुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से टीम को जीत की देहलीज तक पहुंचाया था. सूर्या ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी. वहीं अर्शदीप सिंह ने 7.5 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 


भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ कल यानी की 10 जनवरी से हो रहा है. पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है. जबकि दूसरा मुकबला 12 जनवरी को कोलकाता तो तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. इन सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जायेगा साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 1:30 मध्याहन पर शुरू होंगे.