BEGUSARAI: ट्रैफिक नियमों में हुए भारी बदलाव के पहले दिन शहर में ट्रैफिक डीएसपी की अगुवाई में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों की कागजातों की जांच की गयी साथ ही हेलमेट की भी सघन जांच की गई. इस दौरान नियमों का पालन नहीं कर रहे चालकों से पुलिस ने फाइन भी वसूले और चेतावनियां भी दीं.
बता दें कि रविवार 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में भारी बदलाव किए गए हैं. अब हेलमेट या फिर सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने वालों के खिलाफ दस गुणा ज्यादा फाइन वसूलने का नियम बनाया गया है. पहले ऐसे उल्लंघन पर जहां 100 रुपए का फाइन था वहीं अब ऐसे नियम तोड़ने वालों को 1 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा.
इसके अलावा अगर नाबालिग ड्राइविंग करते पकड़ाए जाते हैं तो नए नियमों के मुताबिक अब नाबालिग के अभिभावकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और उन्हें भी दोषी माना जाएगा. ऐसे में जुर्माने के तहत उन्हें 25 हजार की राशि भरनी होगी साथ ही बच्चों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही इस मामले में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी प्रावधान है.
वहीं वाहन चेकिंग का सघन अभियान चला रहे ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि फाइन में बढ़ोतरी के लिए प्रचार प्रसार किया गया है, जिससे लोगों में इसको लेकर जागरूकता हो. वही उन्होंने कहा की यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में एक दर्जन से ज्यादा बाइक और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को पकड़ा गया है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्टBEGUSARAI: ट्रैफिक नियमों में हुए भारी बदलाव के पहले दिन शहर में ट्रैफिक डीएसपी की अगुवाई में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों की कागजातों की जांच की गयी साथ ही हेलमेट की भी सघन जांच की गई. इस दौरान नियमों का पालन नहीं कर रहे चालकों से पुलिस ने फाइन भी वसूले और चेतावनियां भी दीं.
बता दें कि रविवार 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में भारी बदलाव किए गए हैं. अब हेलमेट या फिर सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने वालों के खिलाफ दस गुणा ज्यादा फाइन वसूलने का नियम बनाया गया है. पहले ऐसे उल्लंघन पर जहां 100 रुपए का फाइन था वहीं अब ऐसे नियम तोड़ने वालों को 1 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा.
इसके अलावा अगर नाबालिग ड्राइविंग करते पकड़ाए जाते हैं तो नए नियमों के मुताबिक अब नाबालिग के अभिभावकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और उन्हें भी दोषी माना जाएगा. ऐसे में जुर्माने के तहत उन्हें 25 हजार की राशि भरनी होगी साथ ही बच्चों के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही इस मामले में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का भी प्रावधान है.
वहीं वाहन चेकिंग का सघन अभियान चला रहे ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि फाइन में बढ़ोतरी के लिए प्रचार प्रसार किया गया है, जिससे लोगों में इसको लेकर जागरूकता हो. वही उन्होंने कहा की यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में एक दर्जन से ज्यादा बाइक और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों को पकड़ा गया है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट