ब्रेकिंग न्यूज़

Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल Bihar education news : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, निगरानी ब्यूरो ने हज़ारों टीचर के दस्तावेज़ों को खंगाला; जानिए पूरा डाटा Bihar Vigilance Department : 2025 में एक्शन में रही निगरानी ब्यूरो, दर्ज हुई 122 FIR; सबसे बड़ा धनकुबेर निकला यह कार्यपालक अभियंता Bihar land reform : 'क्या तमाशा है...', CO की विजय कुमार सिन्हा ने भरी सभा में लगा दी क्लास, कहा - सही काम को लटकाने का रवैया नहीं चलेगा Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश

NMCH के 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अब तक 168 डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित

NMCH के 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अब तक 168 डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित

03-Jan-2022 09:47 PM

By BADAL ROHAN

PATNA: पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज फिर 72 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एनएमसीएच में आज कुल 153 डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी जिसमें 72  पॉजिटिव मिले हैं। जूनियर और सीनियर डॉक्टर मिलाकर इससे पहले 96 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये थे। अब तक कुल 168 डॉक्टर एनएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। एनएमसीएच में इतनी भारी संख्या में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने से जहां अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।


आज सोमवार को एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर, पीजी डॉक्टर एवं सीनियर डॉक्टरों को मिलाकर 153 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें 72 डॉक्टर आज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 3 दिनों में एनएमसीएच में कुल 168 मेडिकल स्टूडेंट,पीजी डॉक्टर एवं सीनियर  डॉक्टर करोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 1 जनवरी 2022 को 69 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें 20 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें 12 जूनियर डॉक्टर भी शामिल थे। 2 जनवरी को 194 जूनियर डॉक्टर एवं सीनियर डॉक्टर की सैंपल की जांच की गई थी तो 84 डॉक्टर करोना पॉजिटिव मिले थे। 2 दिनों में 96 डॉक्टर सिर्फ एनएमसीएच के कोरोना संक्रमित हुए थे। आज 72 डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने से सिर्फ एनएमसीएच में 168 जूनियर और सीनियर डॉक्टर पॉजिटिव हो गए हैं। एनएमसीएच अधीक्षक डॉ.विनोद प्रसाद ने बताया सभी पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर खतरे से बाहर है।.


गौरतलब है कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े पेश किये गये उसमें पटना में कोरोना के मामले बढ़े हैं। पटना में रविवार को 142 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे जो आज बढ़कर 160 हो गये हैं। वही बात बिहार की करें तो कोरोना के 344 नए मामले आज बिहार में सामने आएं है। आज पटना सिटी व गुरुद्वारा परिसर में भी कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 502 लोगों का एंटीजन जांच की गई थी। जिसमें पटनासिटी के कुल 23 लोग पॉजिटिव पाए गए है। वही पटना से सटे दानापुर के आरपीएस मोड़ में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना में एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  


तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब में 42 लोगों की जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही गुरुद्वारा बाललीला में 14 लोगों की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही कंगन घाट में 13 लोगों की कोरोना जांच हुई थी जिसमें दो लोग संक्रमित मिले हैं। एसडीओ मुकेश रंजन ने इस बात की जानकारी दी है। पटना सिटी में 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


कोरोना के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार के अन्य जिलों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो सोमवार को अररिया में 3, औरंगाबाद में 2,बेगूसराय दरभंगा और भागलपुर में 7-7, बांका 1, पूर्वी चंपारण 1,गोपालगंज 2,जहानाबाद 4, खगड़िया 2,किशनगंज 1,लखीसराय 5,मधेपुरा 3,मधुबनी 1,मुंगेर 9,मुजफ्फरपुर 11,नालंदा 2,नवादा 3,रोहतास 1, सहरसा 5,समस्तीपुर 2,शेखपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी 1,सीवान 3,सुपौल 1,वैशाली 2,पश्चिम चंपारण 4 और अन्य राज्य से आए 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 18 हजार 144 सैम्पल की जांच हुई।