Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Bihar politics: प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, मेडिकल कॉलेज पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Patna News: पटना के यातायात को मिलेगी नई दिशा, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 20.11 करोड़ मंजूर Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात Bihar Politics: लालू प्रसाद के गढ़ में गरजे चिराग पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति एक सिपाही ऐसा भी: 12 साल ड्यूटी पर नहीं गया, फिर भी घर बैठे लेता रहा 28 लाख सैलरी!
15-Dec-2019 04:59 PM
PATNA: नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड को लेकर ट्वीटर पर तूफान खड़ा कर रहे प्रशांत किशोर ने कल शाम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात में क्या किया. प्रशांत किशोर बोल रहे हैं उन्होंने नीतीश को खरी खरी सुना दी. लेकिन जदयू के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी कुछ और ही कहानी कह रहे हैं.
PK ने नीतीश कुमार के प्रति आस्था जतायी
दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए के सी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी आस्था जतायी. त्यागी कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर जदयू के आधिकारिक स्टैंड के साथ हैं. प्रशांत किशोर का वही एजेंडा है जो जदयू का है. तो क्या ये मान लेना चाहिये कि प्रशांत किशोर सिर्फ ट्वीटर पर तूफान खड़ा कर रहे हैं और बंद कमरे में पलट जा रहे हैं.
विश्वासघात के बाद बंद कमरे में मुलाकात
दो दिन हुए जब प्रशांत किशोर के टीम लोग ट्वीटर पर नीतीश_का_विश्वासघात ट्रेंड करा रहे हैं. प्रशांत किशोर खुद ऐसे बयान दे रहे थे मानो नीतीश देश की सियासत के सबसे बड़े विलन हों. उन्होंने नीतीश को पार्टी के संविधान से लेकर 2015 के चुनाव में मिले वोट तक की याद करा दी. लेकिन दो दिन बाद ही वे नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गये. जानकार बता रहे हैं कि प्रशांत किशोर ने खुद नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद ही नीतीश ने उन्हें मिलने का समय दिया था.
बंद कमरे में क्या बात हुई
हमारे सूत्र बता रहे हैं कि प्रशांत किशोर ने नीतीश से मुलाकात के दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक पर कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने NRC की बात की. प्रशांत किशोर ने आरसीपी सिंह द्वारा दिये गये बयान की भी चर्चा की. नीतीश ने ये नहीं कहा कि वे आरसीपी सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या उन्हें मना करेंगे. हां, उन्होंने ये जरूर कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी के किसी दूसरे नेता के बयान पर ध्यान नहीं दें. नीतीश ने कहा कि वे खुद पीके को पार्टी में लेकर आये हैं इसलिए वे उनकी ही बात पर ध्यान दें.
NRC पर जदयू का स्टैंड पुराना
प्रशांत किशोर ने कल कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बताया है कि वे NRC का विरोध करेंगे और इसे बिहार में लागू नहीं होने देंगे. केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश का ये स्टैंड पुराना है. जदयू शुरू से कहती आ रही है कि वो NRC का समर्थन नहीं करेगी. नीतीश आज भी इस पर कायम हैं और बिहार में NRC लागू नहीं होगा.