ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा जमीन के विवाद का मामला, सासाराम में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने की घटना, समस्तीपुर में 2 की मौत बाढ़ में 20 छात्र घायल Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, दो आरोपी पटना से गिरफ्तार बिहार की राजनीति के औरंगजेब हैं तेजस्वी यादव, RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले युवा चेतना के सुप्रीमो, कहा..अपने पिता को ही साईड कर दिया राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा..अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश

नीतीश राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल? नाले के बीच पुल बना दिया, दोनों ओर कोई सड़क नहीं, देखिये वीडियो

नीतीश राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल? नाले के बीच पुल बना दिया, दोनों ओर कोई सड़क नहीं, देखिये वीडियो

07-Aug-2024 06:19 PM

By First Bihar

ARARIA: सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल खड़े कर दिये गये हैं? अब एक और अजूबा पुल सामने आया है. इस पुल को नाले के बीच में बना दिया गया है. पुल के दोनों ओर कोई सड़क नहीं है. यानि लोगों के किसी काम का नहीं है. लेकिन सरकारी खजाने से मोटी रकम का वारा-न्यारा हो गया.


अररिया जिले का अजूबा पुल

जिस पुल की हम बात कर रहे हैं वह अररिया जिले का है. अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में कुछ दिनों पहले खेत के बीचो बीच पुल बनाकर छोड़ देने का मामला सामने आया था. अब वैसा ही दूसरा कारनामा सामने आ गया है. ये मामला अररिया प्रखंड के बोची पंचायत का है. 


अररिया के बोची पंचायत में एक नाला है. बरसात के दिनों में इसमें पानी भर जाता है. सरकार ने नाला के बीचो बीच पुल खडा कर दिया है. इस पुल को जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं बनायी गयी है. सिर्फ नाले के बीच पुल खड़ा है. चारो ओर पानी जमा है और उसके बीच खड़ा पुल स्थानीय ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रहा है.


बोची के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल नवंबर में इस पुल को बनाया गया था. तब लोगों को लगा था कि इसे किसी सड़क से जोड़ा जायेगा. लेकिन सड़क का कोई नामोनिशान नहीं है. पुल बनाकर सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाल ली गयी. स्थानीय लोगों को ये तक पता नहीं है कि पुल किस विभाग ने बनाया. इस पुल के बनाने का मकसद क्या है. वहां कोई बोर्ड भी नहीं लगा है. लोग स्थानीय अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों से पुल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.


बता दें कि इससे पहले अररिया जिले के ही रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में खेत के बीच पुल बना कर छोड़ देने का मामला सामने आया था. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने खेत के बीच पुल बना दिया था. पुल के दोनों तरफ कोई सड़क नहीं बनायी गयी. इस पुल की वायरल तस्वीर और वीडियो ने बिहार सरकरा की खूब भद्द पिटवायी थी.


ARARIA: सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार के कितने पुल खड़े कर दिये गये हैं? अब एक और अजूबा पुल सामने आया है. इस पुल को नाले के बीच में बना दिया गया है. पुल के दोनों ओर कोई सड़क नहीं है. यानि लोगों के किसी काम का नहीं है. लेकिन सरकारी खजाने से मोटी रकम का वारा-न्यारा हो गया.


अररिया जिले का अजूबा पुल

जिस पुल की हम बात कर रहे हैं वह अररिया जिले का है. अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में कुछ दिनों पहले खेत के बीचो बीच पुल बनाकर छोड़ देने का मामला सामने आया था. अब वैसा ही दूसरा कारनामा सामने आ गया है. ये मामला अररिया प्रखंड के बोची पंचायत का है. 


अररिया के बोची पंचायत में एक नाला है. बरसात के दिनों में इसमें पानी भर जाता है. सरकार ने नाला के बीचो बीच पुल खडा कर दिया है. इस पुल को जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं बनायी गयी है. सिर्फ नाले के बीच पुल खड़ा है. चारो ओर पानी जमा है और उसके बीच खड़ा पुल स्थानीय ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रहा है.


बोची के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल नवंबर में इस पुल को बनाया गया था. तब लोगों को लगा था कि इसे किसी सड़क से जोड़ा जायेगा. लेकिन सड़क का कोई नामोनिशान नहीं है. पुल बनाकर सरकारी खजाने से मोटी रकम निकाल ली गयी. स्थानीय लोगों को ये तक पता नहीं है कि पुल किस विभाग ने बनाया. इस पुल के बनाने का मकसद क्या है. वहां कोई बोर्ड भी नहीं लगा है. लोग स्थानीय अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों से पुल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.


बता दें कि इससे पहले अररिया जिले के ही रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में खेत के बीच पुल बना कर छोड़ देने का मामला सामने आया था. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने खेत के बीच पुल बना दिया था. पुल के दोनों तरफ कोई सड़क नहीं बनायी गयी. इस पुल की वायरल तस्वीर और वीडियो ने बिहार सरकरा की खूब भद्द पिटवायी थी.