सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
05-May-2024 12:59 PM
By First Bihar
LAKHISARAI : लखीसराय के सूर्यगढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू फैमिली पर जोरदार हमला बोला है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने लालू के परिवारवाद पर वार किया तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और आरजेडी की सरकार में रहते उनपर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया। नीतीश कुमार ने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनाव के बाद सबका हिसाब होगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले लखीसराय के सूर्यगढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लोगों को दी और पार्टी प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को सचेत किया कि वे आरजेडी और कांग्रेस के झांसे में न आएं। नहीं तो ये लोग 2005 के पहले वाले दौर में फिर से बिहार को ला देंगे।
खुले मंच से तेजस्वी यादव और आरजेडी को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 महीना ये लोग सरकार में थे तो किसी को कुछ देने का काम नहीं किया। ये लोग खुद कमाने के चक्कर में लगा रहता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी चुनउवा होने दीजिए.. हमारे साथ कोई था जो गड़बड़ किया है.. सबका जांच होगा। जब हमें गड़बड़ी का पता चला तो हम उनका साथ छोड़ दिए।
आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, "इ सब लोग इधर-उधर करता है.. जब अलग हुए थे तो हमलोगों के पर्टिया के कई लोगों को पता चला कितना कितना रूपया देकर इ सब इधर-उधर चक्कर में था.. तो जरा सोंच लीजिए.. ये लोग कौन-कौन धंधा करता है.. एक एक चीज को न देखेगा.. यहां तो हम लोगों के लिए काम करते हैं और लोग अपना के लिए काम करता है.. सबका जांच होगा"।
वहीं लालू प्रसाद के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, "हटा तो पत्नी को बना दिया..और बाद में बेटी-बेटा नौ गो बच्चा-बच्ची पैदा कर दिया और अब बेटा-बेटी यही सब कर रहा है.. कांग्रेस वाला भी परिवारे को आगे बढ़ा रहा है.. और हमलोग हैं और भारतीय जनता पार्टी है.. हम लोग के परिवार का आदमी कही इधर-उधर है.. लोगों को महत्व मिल रहा है और ये लोग है कि जब ना तब अपना परिवारे को आगे बढ़ाता है.. उ सब का कोई मतलब है.. उ सब गड़बड़ करने वाला सब के चक्कर में मत रहिएगा"।