ब्रेकिंग न्यूज़

UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल 1800 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस

नीतीश की पार्टी और सरकार में कितने खेल? जेडीयू के एक मंत्री ने अपने समर्थकों से कहा-अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, विरोध में लिखो

नीतीश की पार्टी और सरकार में कितने खेल? जेडीयू के एक मंत्री ने अपने समर्थकों से कहा-अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, विरोध में लिखो

28-Nov-2023 11:27 PM

By MUKESH SHRIVASTAVA

PATNA: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ साथ उनकी सरकार के भीतर चल रहे खेल हर रोज बाहर आ रहे हैं. अब नीतीश की पार्टी के एक मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि सरकार में शामिल एक दूसरे मंत्री का पुतला जलाओ, उसके खिलाफ में लिखो. ये ऑडियो मंत्री रत्नेश सदा का है, जो वायरल हुआ है. वैसे, फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.


क्या है मामला

बिहार सरकार में जेडीयू के मंत्री हैं रत्नेश सदा. सरकार से जब जीतन राम मांझी आउट हुए थे तो रातो रात उन्हें मंत्री बनाया गया था. वे उसी मुशहर जाति से आते हैं, जिस जाति के जीतन राम मांझी है. रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें एक समर्थक उनसे फोन पर बात कर रहा है. समर्थक कह रहा है कि भीम संसद में मंत्री रत्नेश सदा के साथ जो किया गया, वह बेहद गलत किया गया. रत्नेश सदा को भाषण देते समय हाथ पकड़ कर बिठा दिया गया.


मंत्री का समर्थक उनसे कह रहा है कि भीम संसद क्या सिर्फ अशोक चौधरी का था. इसमें मुशहर जाति के लोग शामिल नहीं थे. फिर अशोक चौधरी ने ऐसा सलूक क्यों किया. मंत्री का समर्थन उनसे कह रहा है कि अगर हम लोग आगे बैठे होते तो ईंट-पत्थर चला देते. 


मंत्री ने कहा-पुतला फूंको, विरोध में लिखो

अपने समर्थक से बात कर रहे मंत्री रत्नेश सदा इस वायरल ऑडियो में ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. उसके खिलाफ में लिखो. समर्थक को कम से कम दो बार कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. मंत्री अपनी बात को रिपीट भी कर रहे हैं.


दरअसल मामला जेडीयू के भीम संसद से जुड़ा है. 26 नवंबर को पटना में जेडीयू की ओर से दलितों का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे भीम संसद का नाम दिया गया था. इसका सारा श्रेय नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ले गये. अशोक चौधरी इस कार्यक्रम के आय़ोजन में जी-जान से लगे थे. कार्यक्रम सफल रहा तो इसका श्रेय उन्हें दिया जा रहा है. जाहिर है जेडीयू के दूसरे मंत्रियों को अशोक चौधरी की वाहवाही रास नहीं आ रही है. लिहाजा अब बात ये हो रही है कि अपनी ही पार्टी के दूसरे मंत्री का पुतला फूंकवाया जाये.