Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
28-Nov-2023 11:27 PM
By MUKESH SHRIVASTAVA
PATNA: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ साथ उनकी सरकार के भीतर चल रहे खेल हर रोज बाहर आ रहे हैं. अब नीतीश की पार्टी के एक मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि सरकार में शामिल एक दूसरे मंत्री का पुतला जलाओ, उसके खिलाफ में लिखो. ये ऑडियो मंत्री रत्नेश सदा का है, जो वायरल हुआ है. वैसे, फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है मामला
बिहार सरकार में जेडीयू के मंत्री हैं रत्नेश सदा. सरकार से जब जीतन राम मांझी आउट हुए थे तो रातो रात उन्हें मंत्री बनाया गया था. वे उसी मुशहर जाति से आते हैं, जिस जाति के जीतन राम मांझी है. रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें एक समर्थक उनसे फोन पर बात कर रहा है. समर्थक कह रहा है कि भीम संसद में मंत्री रत्नेश सदा के साथ जो किया गया, वह बेहद गलत किया गया. रत्नेश सदा को भाषण देते समय हाथ पकड़ कर बिठा दिया गया.
मंत्री का समर्थक उनसे कह रहा है कि भीम संसद क्या सिर्फ अशोक चौधरी का था. इसमें मुशहर जाति के लोग शामिल नहीं थे. फिर अशोक चौधरी ने ऐसा सलूक क्यों किया. मंत्री का समर्थन उनसे कह रहा है कि अगर हम लोग आगे बैठे होते तो ईंट-पत्थर चला देते.
मंत्री ने कहा-पुतला फूंको, विरोध में लिखो
अपने समर्थक से बात कर रहे मंत्री रत्नेश सदा इस वायरल ऑडियो में ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. उसके खिलाफ में लिखो. समर्थक को कम से कम दो बार कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. मंत्री अपनी बात को रिपीट भी कर रहे हैं.
दरअसल मामला जेडीयू के भीम संसद से जुड़ा है. 26 नवंबर को पटना में जेडीयू की ओर से दलितों का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे भीम संसद का नाम दिया गया था. इसका सारा श्रेय नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ले गये. अशोक चौधरी इस कार्यक्रम के आय़ोजन में जी-जान से लगे थे. कार्यक्रम सफल रहा तो इसका श्रेय उन्हें दिया जा रहा है. जाहिर है जेडीयू के दूसरे मंत्रियों को अशोक चौधरी की वाहवाही रास नहीं आ रही है. लिहाजा अब बात ये हो रही है कि अपनी ही पार्टी के दूसरे मंत्री का पुतला फूंकवाया जाये.