IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में सांप के डसने से लड़की समेत दो की मौत, बरसात में बढ़े मामले टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला
28-Nov-2023 11:27 PM
By MUKESH SHRIVASTAVA
PATNA: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ साथ उनकी सरकार के भीतर चल रहे खेल हर रोज बाहर आ रहे हैं. अब नीतीश की पार्टी के एक मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि सरकार में शामिल एक दूसरे मंत्री का पुतला जलाओ, उसके खिलाफ में लिखो. ये ऑडियो मंत्री रत्नेश सदा का है, जो वायरल हुआ है. वैसे, फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है मामला
बिहार सरकार में जेडीयू के मंत्री हैं रत्नेश सदा. सरकार से जब जीतन राम मांझी आउट हुए थे तो रातो रात उन्हें मंत्री बनाया गया था. वे उसी मुशहर जाति से आते हैं, जिस जाति के जीतन राम मांझी है. रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें एक समर्थक उनसे फोन पर बात कर रहा है. समर्थक कह रहा है कि भीम संसद में मंत्री रत्नेश सदा के साथ जो किया गया, वह बेहद गलत किया गया. रत्नेश सदा को भाषण देते समय हाथ पकड़ कर बिठा दिया गया.
मंत्री का समर्थक उनसे कह रहा है कि भीम संसद क्या सिर्फ अशोक चौधरी का था. इसमें मुशहर जाति के लोग शामिल नहीं थे. फिर अशोक चौधरी ने ऐसा सलूक क्यों किया. मंत्री का समर्थन उनसे कह रहा है कि अगर हम लोग आगे बैठे होते तो ईंट-पत्थर चला देते.
मंत्री ने कहा-पुतला फूंको, विरोध में लिखो
अपने समर्थक से बात कर रहे मंत्री रत्नेश सदा इस वायरल ऑडियो में ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. उसके खिलाफ में लिखो. समर्थक को कम से कम दो बार कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. मंत्री अपनी बात को रिपीट भी कर रहे हैं.
दरअसल मामला जेडीयू के भीम संसद से जुड़ा है. 26 नवंबर को पटना में जेडीयू की ओर से दलितों का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे भीम संसद का नाम दिया गया था. इसका सारा श्रेय नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ले गये. अशोक चौधरी इस कार्यक्रम के आय़ोजन में जी-जान से लगे थे. कार्यक्रम सफल रहा तो इसका श्रेय उन्हें दिया जा रहा है. जाहिर है जेडीयू के दूसरे मंत्रियों को अशोक चौधरी की वाहवाही रास नहीं आ रही है. लिहाजा अब बात ये हो रही है कि अपनी ही पार्टी के दूसरे मंत्री का पुतला फूंकवाया जाये.