Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम' VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम' VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Crime News: घर जा रहे छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar Crime News: घर जा रहे छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे की तैयारियां तेज, DIG और DM-SP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे की तैयारियां तेज, DIG और DM-SP ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा Bihar News: बिहार में इन 8 विश्वविद्यालयों में भारी वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा, 269 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं; राजभवन की चेतावनी भी बेअसर Bihar News: बिहार में इन 8 विश्वविद्यालयों में भारी वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा, 269 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं; राजभवन की चेतावनी भी बेअसर Bihar Politics: ‘छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास’ जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले VIP नेता संजीव मिश्रा Bihar Politics: ‘छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास’ जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले VIP नेता संजीव मिश्रा
03-Jan-2023 07:07 PM
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से नयी यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. सरकार ने उनकी यात्रा का नाम दिया है-समाधान यात्रा. 4 जनवरी से पश्चिम चंपारण जिले से नीतीश कुमार के समाधान यात्रा की शुरूआत होगी. सरकार ने आज पूरी यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके बाद बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या नीतीश कुमार को पब्लिक यानि आम लोगों से डर लगने लगा है. नीतीश की पूरी समाधान यात्रा में जनसभा या आम लोगों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।
खास लोगों से खास मुलाकात
बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक नीतीश कुमार 4 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक राज्य में समाधान यात्रा पर निकलेंगे. इस सरकारी पत्र में ये भी बताया गया है कि नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत तीन काम करेंगे. वे सरकारी योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे. उसके बाद चिन्हित यानि सेलेक्टेड समूहों के साथ बैठक करेंगे और फिर सरकारी अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक होगी।
ये कैसी यात्रा
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का सामान्य अर्थ ये निकलता है कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. लेकिन पूरी यात्रा में वे आम लोगों से कोई बात-मुलाकात ही नहीं करेंगे. सरकारी पत्र के मुताबिक नीतीश कुमार का आम लोगों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है. हां, हरेक जिले के जिलाधिकारियों को ये खास तौर पर कहा गया है कि वे सुरक्षा और दूसरी व्यवस्थाओं का इंतजाम करेंगे. यानि बिहार के मुख्यमंत्री सैकड़ों पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन सरकारी काम को देखने जायेंगे जिसकी जानकारी पहले से ही प्रशासन को होगी. प्रशासनिक औऱ पुलिस घेरे में वे उस काम को देखेंगे।
सांसद-विधायक को भी न्योता नहीं
उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे. वैसे समूह जिन्हें स्थानीय प्रशासन या सरकार ने सेलेक्ट किया हो. आखिर में सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में जिले से लेकर पटना तक के सरकारी अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जिस जिले में जायेंगे वहां के प्रभारी मंत्री औऱ उस जिले के निवासी मंत्री को बैठक में आने का न्योता दिया जायेगा. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्थानीय सांसद, विधायक और विधान पार्षदों को भी मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा का न्योता नहीं दिया जायेगा।
राज्य सरकार ने यात्रा को लेकर जो पत्र निकाला है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक और विधान पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे. मतलब उन्हें कोई न्योता नहीं दिया जायेगा. खास बात ये भी है कि स्थानीय सांसद, विधायक या विधान पार्षद अगर कोई मुद्दा उठायेंगे तो उसका नोटिस भी नहीं लिया जायेगा. सरकार ने अपने पत्र में साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री उन्हीं बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे जो पहले से निर्धारित होंगे।
ये है समाधान यात्रा का कार्यक्रम
नीतीश की समाधान यात्रा 4 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी. देखिये किस दिन वे किस जिले के दौरे पर रहेंगे.
4 जनवरी- पश्चिम चंपारण में समाधान यात्रा, वाल्मिकीनगर में रात्रि विश्राम
5 जनवरी-पश्चिम चंपारण में समाधान यात्रा, सीतामढ़ी में रात्रि विश्राम
6 जनवरी-सीतामढ़ी और शिवहर में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
7 जनवरी-वैशाली में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
8 जनवरी-सीवान में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
9 जनवरी-सारण जिले में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
11 जनवरी-मधुबनी में समाधान यात्रा, मधुबनी में ही रात्रि विश्राम
12 जनवरी- दरभंगा में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
17 जनवरी-सुपौल में समाधान यात्रा, सहरसा में रात्रि विश्राम
18 जनवरी-सहरसा में समाधान यात्रा, अररिया में रात्रि विश्राम
19 जनवरी-अररिया में समाधान यात्रा, किशनगंज में रात्रि विश्राम
20 जनवरी-किशनगंज में समाधान यात्रा, पूर्णिया में रात्रि विश्राम
21 जनवरी-कटिहार में समाधान यात्रा, खगड़िया में रात्रि विश्राम
22 जनवरी-खगड़िया में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी
28 जनवरी-बांका में समाधान यात्रा, मुंगेर में रात्रि विश्राम
29 जनवरी-मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में समाधान यात्रा, रात में पटना वापसी