ब्रेकिंग न्यूज़

Arwal road accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, युवक की मौत; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Bihar schools : ब्लैकबोर्ड पर सब्जेक्ट और अटेंडेंस नहीं लिखा तो नपेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश BSRTC : बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए BSRTC की फेस्टिवल बस सेवा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू Bihar State Housing Board : बिहार राज्य आवास बोर्ड ने अवैध कब्जाधारियों को फ्लैट खाली करने का जारी किया निर्देश, 750 से अधिक फ्लैट पर है कब्ज़ा Bihar ration : 14 KG गेहूं, 21 KG चावल... राशन वितरण में बदलाव, मंत्री ने दिया अपडेट; देखें आपके परिवार को कितना मिलेगा Bihar Bhavan Mumbai : 30 मंजिला होगा मुंबई में बिहार भवन, मरीजों के लिए 240 बेड डोरमेट्री और स्मार्ट सुविधाएं; जानिए किसके अलावा क्या -क्या मिलेगी सुविधाएं Amrit Bharat Train : मोकामा,आरा -बक्सर वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से होकर दौड़ेंगी 5 अमृत भारत ट्रेनें; CCTV और मॉडर्न टॉयलेट से होगी लैस NEET student death case : हत्या या साजिश ! नीट छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, आखिर किसके दवाब में बिना प्रूफ पुलिस ने दिया सुसाइड करार ? अब उठ रहे गंभीर सवाल Patna High Court : शराबबंदी कानून के तहत दो साल बाद मकान सील करना गैरकानूनी, सरकार पर लगा ₹50,000 का जुर्माना Nitish Kumar : बेतिया से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर रहेगा फोकस

‘नीतीश की मानसिक हालत ठीक नहीं.. उनका मेडिकल टेस्ट जरूरी’ मुख्यमंत्री की गंदी बात पर बोले सम्राट

‘नीतीश की मानसिक हालत ठीक नहीं.. उनका मेडिकल टेस्ट जरूरी’ मुख्यमंत्री की गंदी बात पर बोले सम्राट

08-Nov-2023 01:12 PM

By Aryan Anand

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को दोनों ही सदनों में प्रजनन दर पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी बात कह दी कि सदन में मौजूद महिला सदस्य शर्मसार हो गईं। मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि वे शर्मसार हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मासिक हालत ठीक नहीं है और उनका मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है।


सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें अगले दिन पता चला कि उन्होंने सदन में कल क्या बोला था। ऐसे हालात में जब सीएम को कुछ याद नहीं रहता है उनका मेडिकल चेकअप कराना चाहिए। 12 घंटे के बाद अगर किसी मुख्यमंत्री को पता चले कि वे क्या बोले हैं इससे बड़ा शर्मसार करने वाली कोई बात नहीं हो सकती है। सदन में हाथ जोड़कर उनसे आग्रह किया था कि आप गार्जियन हैं बिहार के मुख्यमंत्री हैं, इस तरह का बयान नहीं दें लेकिन मुख्यमंत्री रूके नहीं और बोलते रहे।


उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार याद दिलाया लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार सदन में महिलाओं को शर्मसार करते रहे। जो महिलाएं विरोध कर रही हैं उनका वे अभिनंदन कर रहे हैं। आपने जो पाप किया पहले उसका जवाब बिहार की महिलाओं को दीजिए। दोनों सदनों के बाद अब तो कैबिनेट में भी इस तरह की बातों की चर्चा करने लगे हैं। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि वे स्वतः संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री का मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही उन्हें बिहार चलाने का अधिकार दिया जाए।


वहीं जेडीयू के यह कहने पर कि मुख्यमंत्री जब बोल रहे थे तब बीजेपी के लोगों ने विरोध क्यों नहीं किया, इसपर सम्राट ने कहा कि उन्होंने खुद सदन के भीतर मुख्यमंत्री को टोका था। इसके बाद सदन के बाहर आकर विरोध जताया था लेकिन जो लोग नहीं देख पा रहे हैं उनको क्या कहना है। कुछ राजा के बीरबल हैं जिनको लगता है कि वे सिर्फ राजा की तारीफ करते रहें, उसी में बिहार चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है।