ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: सोमवार को इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया सावधान Bihar News: कितना बचा है बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का काम? बनने के बाद इन जिलों को होगा भरपूर फायदा Bihar Crime News: पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, घर के बाहर टहल रहे शख्स पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

नीतीश के झटके से उबरने के लिए BJP ने बनाई रणनीति, असल चिंता.. 2024 में परफोर्मेंस

नीतीश के झटके से उबरने के लिए BJP ने बनाई रणनीति, असल चिंता.. 2024 में परफोर्मेंस

17-Aug-2022 07:09 AM

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक झटके में भारतीय जनता पार्टी को बिहार में आसमान से जमीन पर लाकर पटक दिया. सत्ता से विपक्ष में खड़ी बीजेपी अब बिहार में नीतीश के इस झटके से उबरने का प्रयास कर रही है. बिहार में बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ बिहार से जुड़े बीजेपी के नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया था. 3 घंटे तक कोर कमेटी की लंबी बैठक चली. इस बैठक में इस बात को लेकर 2020 के लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर पार्टी अपना परफॉर्मेंस कैसे बचाएं. बीजेपी नेताओं के अंदर इस बात को लेकर बेचैनी नजर आई कि महागठबंधन के मुकाबले लोकसभा चुनाव में बिहार के अंदर पुराने प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं होगा.


अंदर की खबर यह है कि एक तरफ जहां बिहार में संघर्ष को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व कुछ नेताओं के क्रियाकलाप को लेकर भारी नाराज दिखा. 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में पार्टी के ऊपर आया संकट राष्ट्रीय नेतृत्व को थोड़ा भी पसंद नहीं नजर आ रहा. यही वजह है कि जिन नेताओं के रवैए और बयानों की वजह से बिहार में गठबंधन को नुकसान पहुंचा, उन नेताओं को अब साइडलाइन किए जाने पर जल्द फैसला हो सकता है. हालांकि ऐसे नेताओं का कद पहले भी छोटा किया जा चुका है. पार्टी अब बिहार में किसी नए चेहरे पर भरोसा जा सकती है. पुराने चेहरों में सुशील कुमार मोदी और राधा मोहन सिंह जैसे नेताओं की पूंछ हाल के दिनों में बढ़ी है. नित्यानंद राय और भूपेंद्र यादव कैंप का कद पहले से छोटा हुआ है.


3 घंटे तक के चली मंथन बैठक के बाद पार्टी ने कोई सीधा ऐलान तो नहीं किया, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल केवल इतना कह गए कि बिहार में 2024 के अंदर 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चलेंगे. संजय जायसवाल का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. लिहाजा अब पार्टी बिहार में किसी नए चेहरे को प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी देने का फैसला किसी भी पल सकती है. सबसे ज्यादा इंतजार बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चेहरे को लेकर है. बीजेपी के पास विधानसभा में ऐसा कौन सा चेहरा होगा जो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को एक साथ साथ सके. इसको लेकर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले में अपने फैसले से सबको चौंका सकता है.