Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला सासाराम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट, कर्मचारियों की तत्परता से शो रूम में टला बड़ा हादसा Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल
28-Aug-2022 01:30 PM
PATNA: बिहार में सियासी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंत्री सुरेंद्र यादव को घेरे में ले लिया है। सुशील मोदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कैबिनेट के सहयोगी और आरजेडी कोटे से महागठबंधन में मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ खुलासा किया है. सुरेंद्र यादव के ऊपर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले का खुलासा सुशील मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गया में सुरेंद्र यादव के नाम से लोग डर जाते हैं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव ने रेप पीड़िता का चेहरा उजागर कर दिया था। इस मामले में चार्जशीट हो चूका है और वे जमानत पर चल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मामले उठाते हुए सुरेन्द्र यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र यादव को अपहरण कांड में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। प्रेम प्रकाश का भी संबंध सुरेन्द्र यादव से है। प्रेम प्रकाश पटना में एसबीआई के पदाधिकारी थे। राजनेताओं की काली कमाई का पैसा वहां जमा था, जिसे लेकर प्रेम फरार हो गया। तब सुरेन्द्र ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रेम के छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अतुल को पटना की जगह गया के रास्ते आने वाले ट्रैन पर बैठा दिया गया था और स्टेशन पर ट्रेन रोककर उसे उतार लिया गया। सुरेन्द्र यादव ने चार दिनों तक उसे अपने घर पर रखा और प्रताड़ित किया। इसको लेकर सुरेन्द्र को इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था।
वहीं, सुरेंद्र यादव के एक और मामले का खुलासा सुशील मोदी ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव ने महिला आरक्षण बिल की कॉपी को फाड़ दिया था। वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज में सुरेंद्र यादव की जूनियर डॉक्टर से झड़प हो गई थी, जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर घायल हो गये थे।