जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
18-Dec-2024 10:08 PM
By Viveka Nand
PATNA: बिहार में नीतीश सरकार अधिकारियों को खुश करने में लगी है। अब बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज को नीतीश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 1980 बैच के आईपीएस और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-सह-प्रबंध निदेशक आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
अपने कार्यों के साथ-साथ आलोक राज बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में मो. सोहैल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव अतिरिक्त प्रभार-सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं अध्यक्ष, बिहार कर्मचारी चयन आयोग) बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मो. सोहैल मुक्त हो जायेंगे। यह आदेश ताकाल प्रभाव से लागू होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है।
अभी हाल ही में 13 दिसंबर को राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया। विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे. सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे।
राज्य सरकार ने पूर्व डीजीपी आलोक राज को पुलिस भवन निर्माण निगम में भेजा। वे निगम के डीजी के साथ-साथ सीएमडी बनाये गये हैं। अब वो अपने कार्यों के साथ-साथ बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। बता दें कि आलोक राज को इसी साल 30 अगस्त को बिहार का डीजीपी बनाया गया था। तत्कालीन डीजीपी रजबिंदर सिंह भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण ये पद खाली हुआ था। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन सरकार ने आलोक राज को कमान सौंपी थी। अब साढे तीन महीने में ही उनकी छुट्टी कर दी गयी।