पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
28-Oct-2023 03:13 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें मंत्री जी खुले मंच से यह कहते दिख रहे हैं कि हम रोज दिन दो अफसरो को गलियाते हैं। हम सिर्फ मां-बहन की गाली नहीं देते हैं बल्कि हमारी डिक्शनरी में गाली का जितना शब्द है उन सबका उपयोग करते हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ये खास मंत्री माने जाते हैं। जिन्होंने खुले मंच से यह बातें कही है। सुरेंद्र यादव ने कहा कि हम डॉक्टर को गाली नहीं देते हैं बल्कि सिर्फ अधिकारियों को गलियाते हैं। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं इसलिए उनकों हम कभी गाली नहीं देते हैं। हमारी लड़ाई अफसरों से होती है इसलिए हम उन्हें खूब गलियाते हैं। हम सिर्फ मां-बहन की गाली नहीं देते है लेकिन डिक्शनरी में जितना पढ़े हैं उतना ही गाली देते हैं।
बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। हम जल्दी डॉक्टर से लड़ाई नहीं करते हैं। हमारा ज्यादा लड़ाई अफसर लोग से होता है। आज भी दुगो अफसर के गलिया ही के चले हैं। दशमी के दिन तो अफसर लोग के गलिया ही रहे थे। ऊ जो पैसबा मांग देता है ज्यादे कम पैसा मांगे तो काम चल जाएगा लेकिन ज्यादा मांग देता है तो बड़ा दिक्कत हो जाता है कष्ट हो जाता है। माई बहिन के हम गाली नहीं देते है। लेकिन जितना डिक्शनरी पढ़े होगे उतना गाली तो उसको देबे करते हैं। उसके बाद कहते हैं कि भेज रहे हैं होश में रहियो। भेजते है तब उसको फोकटिया काम कर देता है।
दरअसल गारू प्रखंड के मीठापुर गांव में दिवंगत रामनरेश यादव की प्रतिमा अनावरण करने के लिए मंत्री सुरेंद्र यादव पहुंचे थे। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम रोज दिन दो अफसरों को गाली देते हैं। दो अफसर को तो आज हम गाली देकर ही चले हैं। विजयादशमी के दिन भी हम अफसरों को गाली देकर ही ऑफिस गये थे।
सुरेन्द्र यादव ने कहा कि जीवन में कोई काम कीजिएगा तो उसको छोटा मत समझिएगा। छोटा समझिएगा तब कभी जीवन आगे नहीं बढ़ पाईएगा। मेरा घर चिरैयाटाड़ में है हम शुरू से ही बहुत तेज आदमी थे। बचपन से ही हमकों हनुमान जी पर पूरा विश्वास था। चार बजे सुबह से 5 बजे तक मवेशी को चारा खिलाते थे फिर हम हनुमान जी की पूजा करने के बाद दूध बेचते थे और नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे। मेरा पॉकेट भरा रहता है पीछे-पीछे लड़का लोग लगा रहता था हमको बॉस-बॉस कहता था और खर्चा कराता था। हमको भी अच्छा लगता था कि हम सबके बॉस है। आज भी दो आदमी हमलोग दूध बेचते हैं। पहला लालू प्रसाद यादव और दूसरा मैं दूध बेचता हूं। उन्होंने कहा कि दुनियां में अच्छा काम कीजिए अच्छा काम कीजिएगा तभी अच्छा फल मिलेगा।