Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त
16-May-2022 09:41 PM
DESK: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली स्थित वैशाली गढ़ पर निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया। बता दें कि यह संग्रहालय बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। वही वैशाली जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर चल रहे जीर्णोद्धार के कार्यों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य में पहले से ही काफी विलंब हो चुका है इसलिए निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य जल्द पूर्ण करें। कैम्पस में जलजमाव है की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए मिट्टी भराई का काम तेजी से कराएं।
उन्होंने कहा कि मिट्टी भराई के साथ-साथ पूरे कैम्पस में जहां-जहां मुनासिब हो वृक्षारोपण का कार्य भी सुनिश्चित करें। यहां के तालाबों में संग्रहित पानी को स्वच्छ करने की दिशा में पहल करें। निरीक्षण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने बुद्ध रेलिक स्तूप जाकर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की एवं राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। बुद्ध रेलिक स्तूप के पुजारी ने मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंटकर उनका अभिनंदन किया। स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबको मालूम है कि हमने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बनाने का निर्णय बहुत पहले किया था। वर्ष 2010 के जनवरी में हम यहां आकर कई दिनों तक रूके थे और हमने यहां पर एक-एक चीज को देखा था। बीच में भी हमने कई बार आकर इसे देखा है। हवाई सर्वे के दौरान भी कई बार हमने इस स्थल का जायजा लिया है।
पिछले दो साल से कोरोना के कारण काम में थोड़ी दिक्कत सामने आयी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तेजी से इसका काम पूरा करें। लोगों को यहां आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ख्याल रखें। वही अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। पटना से सड़क मार्ग द्वारा वैशाली जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर चल रहे जीर्णोद्धार के कार्यों का जायजा लिया। मुआयने के क्रम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर एवं पूर्वी लेन को अंतिम रूप देने के लिए किए जा रहे कार्यों के विषय में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।
इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, तिरहुत प्रमण्डल के आयुक्त मनीष कुमार, वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।