ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े

सुशांत राजपूत मामले में बड़ी खबर: परिजनों ने पटना में दर्ज कराया मुकदमा, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, मुंबई पहुंची बिहार पुलिस

सुशांत राजपूत मामले में बड़ी खबर: परिजनों ने पटना में दर्ज कराया मुकदमा, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, मुंबई पहुंची बिहार पुलिस

28-Jul-2020 05:15 PM

PATNA : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बडी खबर है. सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों में पटना पुलिस में केस दर्ज करा दिया है. परिजनों ने सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पटना में मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गयी है.


क्या है पूरा मामला

पटना पुलिस की ओर से मिल रही खबर के मुताबिक पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमें में किसी खास व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाया गया है लेकिन पुलिस को बताया गया है कि बॉलीवुड के माफियाओं ने सुशांत सिंह राजपूत को मौत के लिए उकसाया गया है. लोगों द्वारा प्रताडित कर दिये जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या करने के लिए बाध्य हुए.


मुंबई पहुंची पटना पुलिस

पटना पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस के चार सदस्यों की टीम मुंबई भेज दी गयी है. पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही मुंबई पुलिस के साथ संपर्क साधने में लगी है. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस पहले से ही इस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों से पूछताछ की है. अब फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम मुंबई पुलिस से संपर्क कर अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी ली है. 


क्या है सुशांत के परिजनों का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने राजीव नगर थाने में आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406 और 306 के तहत मामला दर्ज कराया है. आईपीसी की धाराओं के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत केे परिजनों ने कहा है कि उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया. उन्हें प्रताडि़त किया गया. उनके साथ फ्रॉड किया गया है. 




सुशांत के परिजनों की चुप्पी पर उठ रहे थे सवाल


दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिजनों की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे. दरअसल सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से लेकर दूसरे क्षेत्र के लोगों ने फिल्मी दुनिया के माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. कंगना रनौत ने लगातार मोर्चा खोला रहा है. बिहार के ही एक्टर शेखर सुमन ने भी गंभीर सवाल उठाये हैं. बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बड़ी मुहिम चलायी है. 


लेकिन सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे. अब जाकर उनके परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. सुशांत के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है. लिहाजा पटना में केस दर्ज कराया गया है.