बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
19-Jul-2020 07:23 AM
DESK : चीन के प्रभाव में आकर नेपाल लगातार भारत के साथ अपने पुराने संबंध खराब कर रहा है। पिछले दिनों नेपाल का रवैया भारत विरोधी देखने को मिला है और अब नेपाल ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारत की तरफ से बनाए जा रही सड़क और बांधों पर आपत्ति जताई है। नेपाल ने आधिकारिक तौर पर विरोध जताते हुए कहा है कि भारत के सड़क और बांध बनाने से उसके क्षेत्र में बाढ़ की समस्या पैदा हो रही है।
नेपाल से आने वाली नदियों के कारण बिहार में हर साल बाढ़ आती है। उत्तर बिहार के ज्यादातर जिले डूब जाते हैं। अब तक भारत ने नेपाल से आने वाली नदियों को लेकर कोई ब्लूप्रिंट इसलिए तैयार नहीं किया क्योंकि इससे नेपाल को मुश्किल हो सकती है लेकिन इस सबके बावजूद नेपाल सरकार अब अपने यहां बाढ़ का ठीकरा भारत पर फोड़ रही है। नेपाल के अखबार कांतिपुर के मुताबिक होली सरकार ने भारत को राजनयिक माध्यम से चिट्ठी भेजकर सड़क और बांध निर्माण पर आपत्ति जताई है। कांतिपुर टाइम्स के मुताबिक नेपाल के सिंचाई मंत्रालय के सचिव रविंद्र नाथ श्रेष्ठ के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गई है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर भारत को अपना विरोध दर्ज कराया है। नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भरतराज पौडयाल ने कहा है कि डिप्लोमेटिक नोट दोनों देशों के बीच किसी जरूरी मुद्दे पर दिया जाता रहा है यह सामान्य है और कोई नई बात नहीं है। नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने भी संसदीय समिति की एक बैठक में कहा था कि भारत नेपाल में बाढ़ के लिए जिम्मेदार है। थापा ने कहा था कि भारत ने अपनी सीमा से सटकर कई ढांचों का निर्माण किया है जिसकी वजह से नेपाल को लंबे समय से मानसून के दौरान संकट का सामना करना पड़ता है।
नेपाल में भारत संकट को लेकर वहां की सरकार जो दावा कर रही है हकीकत उससे बिल्कुल अलग है। नेपाल की नदियां हर साल बिहार में तबाही लाती हैं। नेपाल के कैचमेंट एरिया में होने वाली बारिश पर किसी का नियंत्रण नहीं है और जब भी वहां बारिश होती है तो कोसी सहित अधवारा समूह की तमाम नदियों में जलस्तर ऊपर चला जाता है। उत्तर बिहार में बाढ़ की त्रासदी का मुख्य कारण नेपाल की नदियां हैं। गंडक और कोसी का कहर बिहार के लिए श्राप बन चुका है लेकिन इस सबके बावजूद अब नेपाल चीन के उकसावे पर नया राग अलाप रहा है।