Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव: पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला, 16 मंत्रियों की साख दांव पर Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी
27-Aug-2024 10:36 PM
By First Bihar
NAWADA/SAHARSA: नवादा में इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 16 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, 4 वोटर आईडी कार्ड, एक पेन कार्ड बरामद किया गया है। वही सहरसा में एसटीएफ ने कार्रवाई की है। सहरसा के 50 हजार के इनामी अपराधी को दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
नवादा साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को दबोच लिया है। इन लोगों के पास 16 मोबाइल, 04 पेज डाटा सीट, 04 आधार कार्ड, 04 वोटर कार्ड, एक पैन कार्ड एवं 04 एटीएम बरामद किए गए है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में साइबर डीएसपी ज्योति प्रिया ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पैंगरी गांव में साइबर ठगी का काम किया जा रहा है। इसके आलोक में एसआइटी का गठन कर पैंगरी गांव में छापेमारी की गई, जहां बगीचे में बैठकर साइबर अपराधी इस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने एवं जुडियो व डॉमिनोज के फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था।
पुलिस को देखकर साइबर अपराधी भागने लगे, तभी खदेड़ कर मौके से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान पैंगरी गांव निवासी केदार प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार, नरेश प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, किशोर प्रसाद का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ डब्ल्यू कुमार इसके अलावा नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के खंदक पर निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र शशिकांत कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है। फिलहाल सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
साइबर डीएसपी ने बताया कि मोबाइल नंबर या फिर ईमेल के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को कॉल करता है। इसके बाद उन्हें लोन एवं किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देता है। लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। फिर उन्हें लोन का नकली कागजात बनाकर उन्हें भेजते हैं और 1750 रुपये का पहला प्रोसेसिंग चार्ज मांगते हैं। उसके बाद अन्य तरीके से और पैसे की मांग करते हैं। फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फी के रूप में 02 से 03 लाख रुपये मांगते हैं। उसके बाद नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रोसेसिंग के लिए बड़ा रकम जैसे 05 से 06 लाख रुपये की मांग करते हैं।
वही सहरसा में बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर सहरसा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना और सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के तुलसियाही नदी बांध से 50 हजार के इनामी अपराधी उदीश यादव को उसके एक सहयोगी राजेश कुमार के साथ गिरफ्तार कर सहरसा पुलिस को सुपुर्द किया है। कुख्यात अपराधी उदीश यादव और उसके सहयोगी पर लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड पूर्व से दर्ज है। वही उसके निशानदेही पर पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भतौनी निवासी रामनरेश साह के घर छापेमारी की जिसमे रामनरेश साह फरार हो गया और घर की तलाशी में घर से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वह कई कांडो में फरार चल रहा था। एडीपीओ ने बताया कि उदीश यादव पर सिमरी बख्तियारपुर थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत छह तो राजेश कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना में छह से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स बरामदगी को लेकर पुनः एक नया कांड दर्ज किया गया है। दोनो गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई इनामी अपराधी एसटीएफ के रडार पर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।