Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक'
15-Nov-2020 08:42 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी कई इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने महिला के साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट की. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना इलाके का है. जहां मऊ बाजार में नशे में धुत एक चौकीदार ने एक महिला से सरेआम छेड़खानी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी का विरोध करने के बाद चौकीदार द्वारा महिला की सरेराह पिटाई करने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी चौकीदार की भी जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे शराब के नशे में ही पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज भी कराया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नशे में धुत चौकीदार पप्पू महतो मऊ बाजार निवासी जितेन्द्र प्रसाद साह की चाय दुकान पर पहुंचा और उसकी पत्नी सुनैना देवी से शराब पीने के लिए ग्लास और पानी देने को कहा. महिला दुकानदार द्वारा दुकान में बैठ कर शराब पीने देने से इंकार करने पर उक्त चौकीदार ने महिला के साथ दुकान में ही छेड़खानी की और फिर उसकी साड़ी पकड़कर दुकान से बाहर खींच कर उसे सरेआम काफी देर तक पिटाई भी करता रहा.
इसी दौरान किसी ने इस घटना की वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वस्यरल कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग गुस्से में आकर उस चौकीदार की भी जमकर पिटाई कर दी. इससे चौकीदार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चौकीदार के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चौकीदार को मेडिकल के लिए पीएचसी ले गयी. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया.
थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जख्मी चौकीदार को हिरासत में लेते हुए समुचित इलाज के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह चौकीदार अक्सर शनिचरा स्थान और मऊ बाजार में नशे में धुत होकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही ताड़ी दुकान और जुआ के अड्डों से अवैध वसूली करता रहा है.