Anant Singh : बेउर जेल पहुंचे अनंत सिंह,गेट के बाहर समर्थकों के साथ नजर आए दोनों बेटे Bihar Politics: बिहार में चुनावी खर्च में भारी वृद्धि... 5 सालों में 25 फीसदी बढ़ गया खर्चा, एक विधानसभा क्षेत्र पर कितना हुआ खर्चा, जानें.... Road Accident in Bihar : यात्रियों से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत, चार घायल;स्कॉर्पियो के टक्कर से पलटी ऑटो ANANT SINGH : कोर्ट में सरेंडर करने के बाद 14 दिन की हिरासत में भेजे गए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, कहा - सरकार के नियम का कर रहे पालन Anant Singh : मोकामा गैंगवार मामले में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर Chittorgarh Teacher Viral Video: स्कूल में शिक्षक- लेडी टीचर एक-दूसरे को चूम रहे थे...गंदा काम कर रहे थे, 'लव गुरू' बोले- किसी दुष्ट ने वीडियो बना देश भर में फैला दिया सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह विवाद के बीच सामने आया मुंगेर MP ललन सिंह का बयान,कहा - अनंत सिंह की पत्नी को किसने दिया टिकट ...;देखिए वीडियो Anant Singh: मोकामा गैंगवार मामले में हो सकती है पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ़्तारी, तीन थाने की पुलिस पहुंची बाढ़ Bihar Politics: 'क्लर्क' ने 'कर्पूरी ठाकुर' के 600 के बिल को 13 सौ रू करने को कहा, बाद में वो भ्रष्ट क्लर्क भ्रष्टतम CM का PA बन गया Biskoman Election : SSP गेट के सामने बिस्कोमान चुनाव को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, सुनील सिंह और विशाल सिंह के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई
15-Nov-2020 08:42 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी कई इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने महिला के साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट की. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना इलाके का है. जहां मऊ बाजार में नशे में धुत एक चौकीदार ने एक महिला से सरेआम छेड़खानी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी का विरोध करने के बाद चौकीदार द्वारा महिला की सरेराह पिटाई करने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी चौकीदार की भी जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे शराब के नशे में ही पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज भी कराया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नशे में धुत चौकीदार पप्पू महतो मऊ बाजार निवासी जितेन्द्र प्रसाद साह की चाय दुकान पर पहुंचा और उसकी पत्नी सुनैना देवी से शराब पीने के लिए ग्लास और पानी देने को कहा. महिला दुकानदार द्वारा दुकान में बैठ कर शराब पीने देने से इंकार करने पर उक्त चौकीदार ने महिला के साथ दुकान में ही छेड़खानी की और फिर उसकी साड़ी पकड़कर दुकान से बाहर खींच कर उसे सरेआम काफी देर तक पिटाई भी करता रहा.
इसी दौरान किसी ने इस घटना की वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वस्यरल कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग गुस्से में आकर उस चौकीदार की भी जमकर पिटाई कर दी. इससे चौकीदार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चौकीदार के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चौकीदार को मेडिकल के लिए पीएचसी ले गयी. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया.
थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जख्मी चौकीदार को हिरासत में लेते हुए समुचित इलाज के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह चौकीदार अक्सर शनिचरा स्थान और मऊ बाजार में नशे में धुत होकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही ताड़ी दुकान और जुआ के अड्डों से अवैध वसूली करता रहा है.