ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर या व्हील चेयर, जब अधिकारियों ने नहीं सुनी गुहार तब बीमार पति को ठेले पर लादकर ले गई पत्नी

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर या व्हील चेयर, जब अधिकारियों ने नहीं सुनी गुहार तब बीमार पति को ठेले पर लादकर ले गई पत्नी

19-Aug-2024 09:44 PM

By First Bihar

BETTIAH: अधिकारी और मंत्री रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा करते हैं लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है यह नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। जहां ट्रेन से उतरे बीमार मरीज को स्टेशन पर ना तो स्टेचर मिला और ना ही व्हील चेयर ही नसीब हो पाया। मरीज की पत्नी ने रेलवे के अधिकारियों से स्टेचर और व्हील चेयर की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने महिला की गुहार तक नहीं सुनी। 


जिसके बाद थक हार कर महिला ने एक ठेले वाले को कहा कि मेरे पति बीमार हैं उनको इलाज के लिए ले जा रहे हैं कृपया स्टेशन से बाहर तक अपने ठेले से पहुंचा देंगे। फिर ठेले वाले ने बताया कि इतना पैसा लगेगा। तब महिला ने पति को ठेले पर लिटा दिया और ठेले के साथ वो स्टेशन से बाहर काफी मशक्कत के बाद निकली। 


दरअसल नरकटियागंज के भैरवगंज गांव निवासी प्रमोद सिंह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। परिजन इनका इलाज करा कर ट्रेन से नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। मरीज को स्टेशन से ले जाने के लिए परिजन स्ट्रेक्चर मांगने रेलवे के पदाधिकारी के पास गए आरजू मिन्नत की लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने उनकी एक ना सुनी। 


मरीज की पत्नी ने बताया कि रेलवे के पदाधिकारियों के पास वो स्टेचर या व्हीन चेयर मांगने गयी तो उसे झाड़कर भगा दिया गया। विवस होकर ठेले पर बीमार पति को लिटाकर वो प्लेटफार्म से बाहर किसी तरह निकली। वही ठेले पर लदे मरीज को लेकर प्लेटफॉम 2 से जाने मे भारी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे ट्रैक को पार करने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं। जहां से किसी तरह ठेले को पार कराया गया। 


रेल यात्रियों का कहना है कि प्लेटफार्म के दक्षिणी भाग से प्लेटफार्म पर लगेज के साथ आना बेहद मुश्किल हैं, स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा के लिए बना लिफ्ट उद्घाटन के बाद ही खराब हो गया जो आज शोभा की वस्तु बनी हुई है। खासकर सीनियर सिटीजन के लिए फुट ओवर ब्रिज पर लगेज के साथ क़रीब 52 सीढ़ियों को चढ़ना मुश्किल होता हैं लेकिन रेल अधिकारीयो को यात्रियों की सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ सुविधा के नाम पर अधिकारी और रेलवे मंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। 


इस मामले में जब स्टेशन मास्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्ट्रक्चर की व्यवस्था नहीं है सिर्फ व्हीलचेयर है। कोई व्हील चेयर मांगने नहीं आया था। ऐसे में स्टेशन मास्टर सच बोल रहे है या फिर बीमार पति का इलाज कराने के लिए घर से निकली महिला..जो तस्वीरें सामने आ रही है वो बेहद चिंताजनक है। सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान हैं।