Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका
10-Aug-2021 02:39 PM
PATNA : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को खरी खोटी सुनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भारी बौखलाहट में हैं। तेज प्रताप यादव ने 2 दिन पहले जगदा बाबू को प्रदेश कार्यालय में आयोजित छात्र राजद की बैठक को संबोधित करते हुए जलील किया था। उन्हें हिटलर बताते हुए यहां तक कह डाला था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है।
तेज प्रताप के इस बयान के बाद जगदानंद सिंह बीते 2 दिनों से आरजेडी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं। सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी जगदा बाबू प्रदेश कार्यालय नहीं आए। जगदा बाबू रविवार को छोड़ बाकी सभी दिन कार्यालय में मौजूद रहते हैं। ऐसे में कार्यालय से दूरी बनाना जगदा बाबू की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है।
तेज प्रताप यादव से मीडिया ने जब आज जगदा बाबू की नाराजगी से जुड़ा सवाल किया तो बौखलाहट में लालू के बड़े बेटे ने मीडिया वालों पर ही केस करने की धमकी दे डाली। दरअसल तेज प्रताप यादव आज अपने स्टैंडर्ड आवाज से जब बाहर निकल रहे थे तो इसी दौरान मीडिया के लोगों ने उनसे रिएक्शन लेने की कोशिश की। तेज प्रताप यादव ने रिएक्शन लेने आए मीडिया कर्मियों को पहले कहा कि आप बीजेपी के आदमी हैं या आरएसएस के। उसके बाद तेज प्रताप बौखलाहट में कहने लगे कि वह मीडिया पर ही केस करेंगे जगदा बाबू के नाराजगी की झूठी खबर चलायी जा रही है।
तेज प्रताप ने कहा कि अब आप लोग के ऊपर ही पीआईएल होगा। हालांकि तेज प्रताप यादव खुद यह नहीं समझ पाए कि पीआईएल का मतलब जनहित याचिका होता है। और इस मामले में जनहित याचिका कैसे दर्ज की जा सकती है। तेज प्रताप के कहने का मतलब यही था कि वह मीडिया वालों पर केस करेंगे। इतना धमकी देने के बाद तेज प्रताप तो अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए।
आरजेडी के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को बेइज्जत किया था। लेकिन इसके बावजूद जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर आते रहे उनके इस्तीफे की खबर भी चर्चा में आई। लेकिन जगदा बाबू ने इस पर कुछ भी नहीं कहा वह लगातार प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहे।
बाद में उनकी मुलाकात दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हुई तो यह माना गया कि अब डैमेज कंट्रोल हो गया है। लेकिन दो दिन पहले तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर जगदानंद सिंह को खुलेआम खरी-खोटी सुनाई और अब जगदानंद सिंह पिछले 2 दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे हैं।
आरजेडी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि इस बार जगदानंद सिंह समझौते के मूड में नहीं है। तेज प्रताप यादव के हाथों जलील होना उन्हें कबूल नहीं है। और संभव है कि वह प्रदेश नेतृत्व के तौर पर आगे काम ना करें। इसके लिए उनके आधिकारिक एलान का इंतजार है।