क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 182 पैसेजर्स को बनाया बंधक, 20 पाक सैनिकों की हत्या का दावा पटना से बेगूसराय की दूरी होगी कम, हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिए नया रूट तैयार RBI Currency update: अगर आपके पास भी हैं 100-200 रुपये... तो जानिए क्या बड़ा बदलाव होने वाला है? पटना में एलाइसिया मेडिकल का होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार, आर्म्स बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई आधुनिक सुविधाओं से लैस पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू, इतने रूपये रखा गया है किराया Aman Saw Gangster: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम, अब पुलिस एनकाउंटर में खत्म हुआ गैंगस्टर अमन साव का आतंक VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर मंथन Holi News 2025: होली के रंग को बेरंग कर सकता है नकली खोया... सावधान हो जाइए
23-Jan-2020 05:47 PM
By Pranay Raj
NALANDA: राजगीर कन्वेंशन सेन्टर में जदयू के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शानदार समापन हुआ। समापन सत्र में शिविर में शामिल हुए पार्टी के 423 मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न विषयों पर अर्जित अनुभव को वे बिहार के सभी 243 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो सामाजिक क्रांति हुई है, उसे नीचे तक पहुंचाना है।आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने समाज के सभी उपेक्षित तबकों को मुख्य धारा में लाने का काम किया है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज बिहार देश और दुनिया के सामने इस बात का उदाहरण बनकर सामने आया है कि कैसे कोई नेतृत्वकर्ता अपने विजन और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत इतने बड़े प्रदेश का कायाकल्प कर सकता है। उन्होंने कहा कि पहले था 15 साल बुरा हाल और हमारा नारा है 15 साल बेमिसाल। आगे उन्होंने पूरे विश्वास से कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2020 का चुनाव अब तक के सबसे बड़े फासले से जीतेगा।
वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल ने अतिपिछड़ा सशक्तिकरण विषय पर बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से पहले के नेताओं ने केवल सामाजिक न्याय का ढोल पीटा। वास्तव में अतिपिछड़ा समाज के लिए किसी ने किया तो वे नीतीश कुमार हैं। अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण देकर उन्होंने उन्हें बिहार के सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक परिवर्तन का हिस्सा बनाया। वास्तव में अतिपिछड़ों के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती थी। 2005 से पहले 118 नरंसहारों वाले बिहार में सुशासन कायम करना और वो भी विभिन्न सामाजिक तबकों में तनाव पैदा किए बिना, यह केवल नीतीश कुमार ही कर सकते थे।नीतीश कुमार ने अपने शासन से बिहार में न्याय के साथ विकास को सच्चे अर्थों में परिभाषित करके दिखाया।
शिविर के दूसरे दिन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह के साथ-साथ सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, विधानपार्षद प्रो. रामवचन राय, ललन सर्राफ, प्रो. रणवीर नंदन, प्रो. युनूस हकीम, परमहंस कुमार, प्रगति मेहता, रामगुलाम राम, विद्यानंद विकल तथा कन्हैया सिंह प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए।
जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में चल रहे इस शिविर में राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, डॉ. सुहेली मेहता, कामाख्या नारायण सिंह, विपिन कुमार यादव, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, नेत्री डॉ. रंजू गीता, डॉ. भारती मेहता, अंजुम आरा, श्वेता विश्वास समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।