मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
02-Dec-2022 04:54 PM
By RAJ KUMAR
NALANDA: बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बढ़ता जा रहा है। अपराधी रात तो रात दिन के उजाले में भी अपने काले कारनामों को अंजाम देने लगे हैं। राज्य क अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि, अब सरे आम हाथों में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी डालने लगे हैं। इस कड़ी में अब एक मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होम डिस्टिक से जुड़ा हुआ है। जहां सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक युवक अपने दोनों कांधे पर हथियार रखे हुए हैं।
दरअसल, बिहार के नालंदा जिले में एक युवक का सोशल मिडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक युवक अपने दोनों कंधों पर बंदूक लिए हुए है। इस सोशल मिडिया पोस्ट के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इस फोटो दिख रहा युवक सिलाव थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव का बताया जा रहा है। इस युवक का नाम क्या है, इसके बारे मन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है। इसके साथ ही इसके कार्य पेशा के बारें में भी जानकारी नहीं दी गई है।
इधर, इस मामले में सिलाव के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि फोटो वायरल होने की जानकारी उन्हें मिली है। इस फोटो में एक युवक अपने हाथ में दो हथियार लेकर अपने कांधे पर रखा हुआ है। अब इस मामले में पुलिस द्वारा जांच कराई जा रही है। पुलिस बहेड़ा गांव में भी छापेमारी कर रही है।
बता दें कि, इन दिनों आए दिन वर्चस्व बनाने के लिए हथियार लहराते हुए फोटो या वीडियो को वायरल होता रहता है। इनपर पुलिसिया कार्रवाई भी होती रहती है। लेकिन, इसके बाजजूद इसमें कमी नहीं आती है। वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह है कि बंदूक रखने के लिए लाइसेंस लेना होता है और बिना कोई ठोस कारण के लाइसेंस नहीं मिलता है तो इनलोगों के पास हथियार आता कहां से है, क्यूंकि इस तरह का मामला पुलिस महकमें पर भी सवाल खड़ा करता है।