ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

नाबालिक को बाहर ले जाकर बाल मजदूरी करवाने की थी योजना, RPF और GRP की टीम ने ऐसे 5 को किया गिरफ्पतार

नाबालिक को बाहर ले जाकर बाल मजदूरी करवाने की थी योजना, RPF और GRP की टीम ने ऐसे 5 को किया गिरफ्पतार

12-Jan-2023 07:57 AM

MUZAFFARPUR : बाल मजदूरी कानून जुर्म है। इसको लेकर कठोर सजा का प्रावधान है। इसके लिए जगह - जगह और समय दर समय पुलिस प्रसाशन द्वारा छापेमारी और जागरूकता अभियान दोनों चलाया जाता है। इसको लेकर सबसे अधिक सतर्कता रेल पुलिस में देखने को मिलती है। अब इसका एक और प्रमाण अब मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है। 


बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  ये लोग बच्चों की तस्करी कर उससे बाल मजदूरी करवाते हैं। ये लोग नाबालिग बच्चों को बहला - फूसला कर उसे पैसों का प्रलोभन देकर उसे अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी जफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जांच के दौरान शक के आधार पर इन लोगों से पूछताछ की गई तो सच्चाई निकल कर सामने आ गई। 


बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो वहां अपनी ड्यूटी कर रहे आरपीएफ एवं जीआरपी ने देखा कि इस ट्रैन के जेनरल बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए हैं और वो लोग पुलिस को कुछ बताने के लिए उन पांच लोगों की तरफ इशारा कर रहे हैं।  जिसके बाद संदेह के आधार पर  आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम बोगी में प्रवेश की और उसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन पांच लोगों की हकीकत सामने आई। 


बताते चलें कि, इस मामले में फिलहाल इन पांचों व्यक्तियों को 16 बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया है। इसके बाद पूछताछ के क्रम में इन बच्चों के द्वारा बताया गया कि पांचो व्यक्ति कुछ पैसों का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन, जब  उनको इस बात की जानकारी हुई तो इन्होंने पुलिस को इशारा कर इसके बारे में बताया। 


इधर, इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रेनू सिन्हा उम्र 34 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी,  इन्कारू सिंह उम्र 35 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी, मोहम्मद फारुख उम्र 26 वर्ष पिता शमशेर अली ग्राम धीमनगर थाना कोड़ा जिला कटिहार, हीरालाल सदा उम्र 26 वर्ष पिता महेश सदा ग्राम लड़ही वार्ड नंबर 1 पोस्ट गोरयामी  थाना अलौली जिला खगड़िया, और मिथिलेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पिता सुनील लाल यादव ग्राम रवही वार्ड नंबर 8 थाना अंदरामठ जिला मधुबनी के रूप में हुई है। इसके सॉझ ही 16 बालकों को सुरक्षित रखने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया है।  इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।