ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Traffic: नितिन नवीन के रोड शो को लेकर पटना में ट्रैफिक डायवर्जन, 12 से 4 बजे तक बदलाव Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी, कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट

मुजफ्फरपुर: नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 7 की मौत, 7 की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर: नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 7 की मौत, 7 की हालत नाजुक

26-Dec-2021 01:48 PM

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुए ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है वही 7 लोग घायल है जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मुसहरी अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 


मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इस घटना में कुल सात लोगों की मौतें हुई है जिनकी पहचान की जा चुकी है। मृतकों में मधुबनी के नवतुर घुरवंती निवासी संजीव कुमार, मधुबनी के महादेव, नरकटियागंज के विशाल, कुंदन, नरकटियागंज के 30 वर्षीय ओमप्रकाश, मधुबनी के हरलाखी निवासी विवेक कुमार सदा और शिवहर के नगर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय सत्यम कुमार शामिल हैं।  


मैगी फैक्ट्री में हुए धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर काम कर रहे लोग भी घायल हो गए है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंतकांत घटनास्थल पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम और बेला और मिठनपुरा थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य को शुरू किया गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बॉयलर फटने के बाद हुए ब्लास्ट से नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटनास्थल की जो तस्वीरें आई वह दिल को दहलाने वाली थी। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में निजी कम्पनी की बॉयलर फटने से हुये हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है, एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान के साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ देने के निर्देश दिये हैं. 


मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जाँच के निर्देश दिये हैं. इस घटना की जाँच के लिये पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है जो घटना की जिम्मेवारी निर्धारित करेगी. घटना के लिये जिम्मेवार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 


हादसे पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. हमारे उद्योग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हर स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं. घटना में कई लोगों के मरने की सूचना है. मंत्री ने सभी को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है. मंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है. सरकार इस हादसे की जांच कराएगी।