ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Asia Cup 2025: एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस? जानें... अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली

Muzaffarpur News: कृषि समन्वयक दीपा कुमारी सस्पेंड, फसल क्षतिपूर्ति में गड़बड़ी का आरोप

Muzaffarpur News: कृषि समन्वयक दीपा कुमारी सस्पेंड, फसल क्षतिपूर्ति में गड़बड़ी का आरोप

26-Oct-2024 09:38 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के नगवारा पंचायत की कृषि समन्वयक‌ दीपा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। फसल क्षतिपूर्ति में गड़बड़ी के आरोप में दीपा कुमारी को सस्पेंड किया गया है। डीएम ने कहा कि अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


कटरा प्रखंड के नगवारा पंचायत की कृषि समन्वयक‌ दीपा कुमारी ‌द्वारा‌ कृषि इनपुट अनुदान 2024 के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने  और अपने कार्य एवं दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। बता दें कि प्रमोद कुमार वार्ड सदस्य और ग्राम पंचायत नगवारा के वार्ड संख्या 12,14 एवं 15 से प्राप्त परिवाद में फसल क्षति अनुदान के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायत अपर समाहर्ता आपदा से की गई थी।


परिवाद में निहित तथ्यों की जांच करने और नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया था। जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की जांच टीम का गठन किया। जांच टीम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पूर्वी, सहायक निदेशक (रसायन) एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कटरा शामिल थे।


जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया कि फसल क्षति इनपुट अनुदान 2024 के आवेदन में नगवारा पंचायत के वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर एवं मुहर का प्रयोग किया गया है। जो प्रथम दृष्टया कृषि इनपुट अनुदान 2024 के क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा निर्गत दिशानिर्देश के विपरीत जाकर आवेदन का अग्रसारण किया गया है। इसके लिए नगवारा पंचायत की कृषि समन्वयक को जिम्मेदार मानते हुए ‌योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का उल्लेख किया गया है। साथ ही कृषि समन्वयक द्वारा ‌अपने पदीय कार्य एवं दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने ‌एवं उनके कार्य को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के नियम के प्रतिकूल बताया गया।


जिला कृषि पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगवारा पंचायत की कृषि समन्वयक दीपा कुमारी को तात्कालिक प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में दीपा कुमारी कृषि समन्वयक ,पंचायत नगवारा प्रखंड कटरा का मुख्यालय प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुसहरी में निर्धारित किया गया है।


जिलाधिकारी ने कहा है कि ‌सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ सरकारी ‌ दिशानिर्देश एवं प्रावधान के अनुरूप कार्य करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता ‌ बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।