पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, इस कार्यक्रम में दिखाएं अपना हुनर Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, मुखिया से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी Bihar News: बिहार के इस जिले में मरीजों की होगी फ्री MRI, 8 अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा लाभ PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आ रहे मधुबनी..नीतीश सरकार ने इन 35 अधिकारियों की लगाई विशेष ड्यूटी, क्या करेंगे.... दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों को भी नहीं छोड़ा, मायावती ने बताया..सामंतों की करतूत Bihar News: पंजाब सरकार के सीनियर अधिकारी के खिलाफ बिहार की कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, करेंगे सरेंडर या जाएंगे जेल? Aniruddhacharya Net Worth: अनिरुधाचार्य के पास कितनी प्रॉपर्टी ...यूट्यूब से करोड़ों की कमाई, लाखों भक्तों के दिलों पर करते हैं राज! रील्स बनाने के चक्कर में पति की हत्या, आशिक के साथ मिलकर बीवी ने रची खौफनाक साजिश Bihar Politics: मंत्री रत्नेश सदा का बयान ,महागठबंधन के लोग बेंग हैं, इधर उधर करते रहते हैं! Bihar Crime News: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, पैसों के लेनदेन के विवाद में फायरिंग
18-Nov-2024 10:11 PM
MUZAFFARPUR: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा की है जहां घटना को बाद पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये हैं। मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वो पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दहेज लोभी सास- ससुर और पति ने नवविवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया कि आज उसकी शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद किया गया। मृतका के शादी के अभी सालभर भी नहीं हुआ था कि दहेज के दानवों ने उसे दुनिया से विदा कर दिया। जो परिवार खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किये थे वो आज मातम मना रहे हैं।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव की है जहां बीती रात मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मृतका की पति ने मायके वालों को देकर मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और मामले की खबर सकरा थाना के पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद मृतका के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले को लेकर मृतका निकिता कुमारी के पिता सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दिसम्बर 2023 में सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा के साथ किये थे। वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अपने सामर्थ के अनुसार उन्होंने उचित दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवाले और पति मेरी बेटी को अक्सर अपने मायके से और दहेज लाने की बात करने लगे।
जब और दहेज नहीं मिला तब पति और ससुरालवालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव से एक महिला की मौत की बात सामने आई है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।