अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
18-Nov-2024 10:11 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा की है जहां घटना को बाद पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये हैं। मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वो पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दहेज लोभी सास- ससुर और पति ने नवविवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया कि आज उसकी शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद किया गया। मृतका के शादी के अभी सालभर भी नहीं हुआ था कि दहेज के दानवों ने उसे दुनिया से विदा कर दिया। जो परिवार खुशी-खुशी अपनी बेटी को विदा किये थे वो आज मातम मना रहे हैं।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव की है जहां बीती रात मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा की पत्नी निकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मृतका की पति ने मायके वालों को देकर मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और मामले की खबर सकरा थाना के पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद मृतका के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले को लेकर मृतका निकिता कुमारी के पिता सरोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी दिसम्बर 2023 में सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी रत्नेश कुमार झा के साथ किये थे। वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अपने सामर्थ के अनुसार उन्होंने उचित दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालवाले और पति मेरी बेटी को अक्सर अपने मायके से और दहेज लाने की बात करने लगे।
जब और दहेज नहीं मिला तब पति और ससुरालवालों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव से एक महिला की मौत की बात सामने आई है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।