ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar Weather: गर्मी का खेल खत्म? मौसम ले रहा है करवट, जाने ठंड कब तक देगी दस्तक? Bihar Assembly Election 2025: EC ने जारी किया निर्देश, बिहार के मतदाताओं को 15 दिन में मिलेगा नया ई-पिक कार्ड; जान लें कब होगा चुनाव Sharad Purnima 2025: चमत्कारी शरद पूर्णिमा आज: जागो, पूजो और पाओ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद

मुसलमान अब नहीं ढोएगा लालू का झोला : शाहनवाज बोले..राजद सुप्रीमो को सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता : क्यों नहीं बनाया अब्दुल बारी सिद्दिकी को डिप्टी सीएम?

मुसलमान अब नहीं ढोएगा लालू का झोला : शाहनवाज बोले..राजद सुप्रीमो को सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता : क्यों नहीं बनाया अब्दुल बारी सिद्दिकी को डिप्टी सीएम?

23-May-2024 05:19 PM

By VISHWAJIT ANAND

SHEOHAR : लवली आनंद के पक्ष में शिवहर में एनडीए की चुनावी जनसभा हुई। जिसमें एनडीए के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मंच से कहा कि मुसलमान अब लालू का झोला नहीं ढोएगा। लालू के पीछे नहीं चलेगा। उन्होंने पूछा कि तेजस्वी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को क्यों नहीं उपमुख्यमंत्री बनाया?


शाहनवाज ने आगे कहा कि जब बीजेपी दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है तब महागठबंधन वाले दो डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाए? जब भी आरजेडी चाहती तो अब्दुल बारी सिद्दकी को डिप्टी सीएम बना सकती थी। लेकिन उन लोगों की मंशा साफ नहीं है। लालू कहते हैं कि माई समीकरण है। मेरा कहना है कि मुसलमान सिर्फ आपके पीछे-पीछे घुमेगा, सिर्फ नारा लगाएगा, पिकदान उठाएगा, आपके घर कबाब पहुंचाएगा? क्या यही काम हमलोगों का रह गया है? अकलियत के लोगों से समीकरण की बात करते हैं और जब हिस्सेदारी की बात आती है तब खुद मुख्यमंत्री बन जाते हैं। फिर राबड़ी भाभी को मुख्यमंत्री बना देते हैं। उसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बना देते हैं।


लेकिन तेजस्वी यादव ने अब्दुल बारी सिद्दकी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया। लालू जी को सिर्फ अपने बेटे बेटियों की चिंता हैं। इसलिए अकलियत को कहने आया हूं कि डरना है तो खुदा से डरो। अगर कायदे कानून से चलोंगे तो दुनियां की कोई ताकत आपका बाल बांका नहीं कर सकेगी। हम बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हैं, लेकिन भारत के नागरिक के खिलाफ नहीं हैं। जो भारत माता से प्यार करेगा, जो इसे मातृभूमि मानेगा, उसे हम पलको पर बैठाएंगे और छाती से लगाएंगे।


शाहनवाज ने कहा कि आयेगा तो मोदी ही..छाया है मोदी..पीएम बनेगा मोदी..अबकी बार हम 400 के पार होंगे। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी और हम बीजेपी में सबसे सीनियर आदमी हैं। हम लोग के उम्र पर मत जाइए। हमलोग देखने में युवा लगते हैं। लेकिन अनुभव की कमी नहीं है। हम अनुभव के साथ कह रहे हैं और आज यह भविष्यवाणी करके जा रहे हैं कि सबसे ज्यादा वोट से शिवहर की सीट हमलोग जीतेंगे। इस मौके पर देवेश चंद्र ठाकुर, सम्राट चौधरी, लवली आनंद, प्रिंस पासवान, चेतन आनंद सहित एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद थे। सभी नेताओं ने शिवहर की जनता से लवली आनंद को जिताने की अपील की।