medical negligence : डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत! ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी कैंची, अब चली गई जान Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन Teacher Transfer 2026 : शिक्षकों को इस दिन तक मिल जाएंगे स्कूल, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर विभाग ने जारी किया नया अपडेट cigarette price hike India : 1 फरवरी से महंगे होंगे गुटखा, बीड़ी और सिगरेट, सरकार ने बढ़ाया टैक्स; अधिसूचना जारी Bihar healthcare : डॉक्टरों के लिए दवा पर्चे पर जेनेरिक नाम लिखना अनिवार्य, यह निर्देश भी हुआ जारी working women hostel Bihar : कामकाजी महिलाओं के लिए फ्री हॉस्टल शुरू, सिर्फ 3000 रुपये मासिक भोजन शुल्क; 50 बेड की क्षमता Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी
18-May-2021 07:59 AM
PATNA : बिहार की नीतीश सरकार ने आईपीएस लिपि सिंह के एसपी रहते मुंगेर में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड में पटना हाईकोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है. सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक मुंगेर गोलीकांड में म़ारे गये युवक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया है. पटना हाईकोर्ट ने जब पूछा तो सरकार ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी. पटना हाईकोर्ट मंगलवार को इस मामले में फिर से सुनवाई कर ये देखेगा कि बिहार सरकार कितना सही बोल रही है औऱ कितना गलत.
नहीं दिया 10 लाख रूपये का मुआवजा
गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर में पिछले साल दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड को लेकर पटना हाईकोर्ट ने पिछले 7 अप्रैल को ही अपना फैसला सुनाया था. हाइकोर्ट ने मुंगेर के तत्कालीन एसपी सहित इस घटना से जुडे सभी पुलिसकर्मियों के फौरन तबादले का आदेश देते हुए पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा था. कोर्ट मे कहा था कि CID की विशेष जांच टीम इस पूरे मामले का अनुसंधान हाइकोर्ट की मॉनीटरिंग में करेगी औऱ चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी. पटना हाईकोर्ट ने फायरिंग में मारे गये युवके के परिजनों को फौरन 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था.
अब सरकार बोली-सुप्रीम कोर्ट जायेंगे
लेकिन हाईकोर्ट द्वारा तय समयसीमा बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार ने पीडित परिवार को मुआवजा नहीं दिया. इसके बाद गोलीकांड में मारे गये युवक के पिता ने पटना हाईकोर्ट में रिट दायर की थी. सोमवार को इसस मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट में सरकार ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी. हालांकि सरकार ने ये नहीं बताया कि उसने अब तक सुप्रीम कोर्ट में अपील दाय़र की है या नहीं.
मंगलवार को फिर से सुनवाई
मंगलवार यानि आज इस मामले पर हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. हाईकोर्ट देखेगी कि सरकार ने अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका दायक की है या नहीं. अगर याचिका दायर नहीं हुई है तो फिर क्यों नहीं हाईकोर्ट के फैसले का पालन किया गया. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने मुंगेर के एसपी समेत दूसरे पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया था.लेकिन पीडित परिवार को मुआवजा नहीं दिया.
लिपि सिंह के लिए सरकार ने ताकत झोंकी?
गौरतलब है कि पिछले साल दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग हुई थी. तब मुंगेर की एसपी बहुचर्चित लिपि सिंह हुआ करती थीं. दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस बर्बरता के कई वीडियो वायरल हुए थे. चुनाव का समय था, लिहाज प्रशासन की कमान चुनाव आयोग के जिम्मे था. चुनाव आयोग ने लिपि सिंह का तबादला कर दिया था. मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश भी दिये गये थे. लेकिन लिपि सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में सरकार ने उन्हें सहरसा का एसपी बना दिया.
उधर इस मामले में मारे गये अनुराग पोद्दार के पिता अमरनाथ पोद्दार ने पटना हाइकोर्ट में आपराधिक रिट याचिका दायर कर मुंगेर गोलीकांड की सीबीआइ जांच की गुहार लगायी थी. हाईकोर्ट ने पिछले 8 जनवरी को इस केस की तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद अमरनाथ पोद्दार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पटना हाइकोर्ट इस मामले पर दो महीने में सुनवाई कर फैसला ले लेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ही पटना हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल को फैसला सुनाया था.