मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
13-Nov-2023 10:19 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। सदन में महिलाओं पर नीतीश कुमार के अमर्यादित बयान और जीतनराम मांझी पर भड़कने को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि सदन के अंदर जिस तरह की बात नीतीश कुमार कर रहे हैं थे वो बिल्कुल पागलपन का दौरा जो आता है वही था। निश्चित तौर पर एक पागल जो करता है आम आदमी वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि 2005 और 2010 में उन्हें बिहार का सीएम नीतीश कुमार के नाम से जाना जाता था लेकिन जब से राजद गठबंधन में गये तब से वो पागल हो गये हैं। मुझे शंका है कि राजद के लोग कहीं ना कहीं खाने में जहर दे रहे हैं ताकि उनका दिमाग खराब हो जाए और प्रधानमंत्री बनने का सपना जो नीतीश कुमार देख रहे हैं वो खत्म हो जाए।
इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सदन में अपनी बात रख रहे थे उन्होंने कहा कि जो आरक्षण का प्रावधान किये हैं आप क्या उसकी समीक्षा आपने दस साल में किये हैं ऐसे में क्या गारंटी है कि दलित को आरक्षण दिये हैं वो फुलफील करेंगे। सदन के अंदर अपनी बात जीतनराम मांझी कर ही रहे थे तभी नीतीश कुमार भड़क गये। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार के खाने में जहर दिया जा रहा है जिसके कारण उनका दिमाग खराब हो रहा है।
इसलिए हम कह रहे हैं कि जब तक वो इस्तीफा ना देंगे तब तक हम लोग उनकों माफ नहीं करेंगे। तेजस्वी और राजद के लोगों को इस बात की हड़बड़ी है हमें यह शंका लग रहा है दवाई देकर कुछ ना कुछ ऐसा कर देना चाहते हैं कि नीतीश कुमार बदनाम हो और वो बिहार में राज करे।
बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो बयानों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। महिलाओं पर अमर्यादित बयान को लेकर नीतीश कुमार पर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला बोला था। इस बयान को लेकर इस्तीफे की मांग की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार से माफी मांगने की बात कही थी।
हालांकि अपने इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी भी मांगी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर अगले दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक पर नीतीश कुमार जमकर भड़के। उन्होंने जीतन राम मांझी के साथ तू-तड़ाक की और जमकर डांट फटकार लगायी। नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर फिर बीजेपी ने उन्हें घेरा। बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने कहा कि नीतीश ने महिलाओं के साथ साथ दलितों को भी शर्मसार किया है।