ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...', महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

BIHAR NEWS : 'मुझे खुश करोगी तभी तुम्हें रेफरी बनाऊंगा ...',  महिला प्लेयर के साथ खेल परिसर में किया गया गंदा काम, खेल संघ के अधिकारी पर लगा आरोप

08-Dec-2024 09:11 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार सरकार बिहार के खिलाड़ियों और खेल को बढावा देने के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है। वहीं भारोत्तोलन की एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर गंदा आरोप लगाया है। अधिकारी ने महिला को कहा कि मुझे खुश करो वरना कैरियर बर्बाद कर दूंगा। उसके बाद अब इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 


दरअसल, बिहार में वर्तमान समय में खेल और खिलाड़ियों को बिहार सरकार काफी प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में एक महिला खिलाड़ी ने खेल संघ के अधिकारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी का आरोप है कि उसके अधिकारी ने उन्हें 'खुश' करने की शर्त पर उनके कैरियर को बेहतर बनाने की बात कही लेकिन साथ ही यह भी धमकाया कि अगर मुझे खुश नहीं करोगी तो मैं तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि वह पूर्व राज्य भारोत्तोलन खिलाड़ी और भारोत्तोलन की लेवल -2 की तकनीकी पदाधिकारी है। लेकिन इसके बाद भी पिछले कई राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उसका नाम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शामिल नहीं किया गया। इस बात की जानकारी लेने के लिए उसने 4 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे बजे योजना एवं विकास विभाग एवं बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर कारण पूछा। 


इस पर उन्होंने महिला खिलाड़ी को 6 दिसंबर को 10:00 बजे कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन कार्यालय आने को कहा। फिर दिनांक 5 दिसंबर को अरुण कुमार ने महिला के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर सूचना दी की कि मैं राजगीर जा रहा हूं इसलिए तुम 7 दिसंबर को आओ। 7 दिसंबर को 12:30 बजे महिला खिलाड़ी ने अरुण कुमार केसरी को फोन किया तो उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर उनके मैसेज के आधार पर पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग स्थित बिहार वेटलिफ्टिंग कार्यालय पहुंची जहां केसरी कार्यालय में अकेले मौजूद थे।


महिला खिलाड़ी का कहना है कि थोड़ी देर बात हुई, उसके बाद अरुण कुमार केसरी ने महिला को कहा कि यदि तुम मुझे कमरे में खुश कर दोगी तो ठीक,वरना तुमको किसी भी प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में काम करने नहीं दूंगा। मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद केसरी कार्यालय का कमरा बंद कर दिया और महिला के साथ अश्लील हरकत और जोर जबरदस्ती करने लगा। जब महिला ने उसको ऐसा करने से मना किया तो अरुण कुमार केसरी उसके कपड़े को खोलने लगा और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। 


इतना ही नहीं केसरी ने अपना पूरा कपड़ा खोल लिया और महिला के सामने नग्न होकर उससे चिपकने लगा। महिला किसी तरह अपने आप को बचाते हुए कार्यालय का कमरा खोलकर बाहर भागी और तुरंत पुलिस को पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला के साथ कार्यालय ले गई लेकिन तब तक केसरी कार्यालय बंद कर फरार हो गया।