ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Success Story: गोलगप्पे बेचने वाले का बेटा बना IITian, संसाधनों की कमी के बावजूद कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम Bihar Crime News: बिहार में पूर्व नक्सली की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पूर्व नक्सली की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका Bihar Crime News: सीतामढ़ी में गाली-गलौज के बाद गोलीबारी, 2 किशोर घायल Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी व्रत कल, भूलकर भी ना करें यह काम

मृत्युंजय कुमार सिंह के समर्थन में उतरा बिहार पुलिस एसोसिएशन, DGP पर फ़ोन नहीं उठाने का आरोप.. निलंबन वापसी की मांग

मृत्युंजय कुमार सिंह के समर्थन में उतरा बिहार पुलिस एसोसिएशन, DGP पर फ़ोन नहीं उठाने का आरोप.. निलंबन वापसी की मांग

11-Jun-2021 02:38 PM

PATNA : बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एसोसिएशन ने अब मृत्युंजय कुमार सिंह के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर विभाग के फैसले पर आपत्ति जताई गई है। इतना ही नहीं यह आरोप भी लगाया गया है कि कोरोना से महामारी के बीच जब बिहार में पुलिस कर्मियों का इलाज नहीं हो रहा था उस वक्त डीजीपी एसके सिंघल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का फोन तक नहीं उठाया। पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय पदधारक और कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों के साथ एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय के द्वारा निलंबन करने की कार्रवाई की निंदा की गई। 


एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान ने कहा है कि 19 अप्रैल को बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा गंभीर रूप से कोरोना से पीड़ित सदस्य की ईलाज के लिए बिहार के डीजीपी एस. के. सिघल को दो तीन घंटा के अंतराल में 5-6 बार फोन लगाया गया। फोन नहीं उठने पर उनके व्सटएप पर एक टाइप आवेदन बनाकर भेजा जिसमें एक-दो दिन पहले तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु एवं वर्तमान में कई ऐसे पुलिसकर्मी जो कोरोना से पीड़ित थे इलाज के लिए समुचित व्यवस्था या कोई लाइजनिंग के लिए ऑफिसर की व्यवस्था की मांग की गई थी।


यह सभी बातें मीडिया में भी आयीं थी।डीजीपी द्वारा फोन नहीं उठाने का मामला मीडिया में आने से एसके सिंघल काफी नाराज हुए। उनके द्वारा एक स्पष्टीकरण प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया। स्पष्टीकरण का जवाब भी अध्यक्ष द्वारा दिया गया। जवाब से सुंष्टट ना होकर मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित किया गया। यह निलंबन तथ्य, साक्ष्य एवं तर्क के आधार पर उचित नहीं है। बिहार पुलिस एसोसिएशन एक कल्याचकारी संस्था है। अपने पीड़ित सदस्यों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। यह कार्रवाई पीड़ित पुलिसकर्मियों की आवाज को दबाने का प्रयास है। इस कार्रवाई से बिहार के तमाम पुलिसकर्मी मर्माहत एवं आक्रोशित हैं। बिहार पुलिस एसोसिएशन पुलिस मुख्यालय से मांग करती है कि बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजय कुमार सिंह को निलंबन से तत्काल मुक्त करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा को निरस्त किया आए इस मुद्दे पर अतिशीघ्र बिहार पुलिस एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाया जाएगा, जिसपर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।


बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की है। एसोसिएशन ने कह दिया है कि अगर इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो एसोसिएशन आगे रणनीति बनाकर फैसला लेगा।