Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025 : बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग किसकी डुबोएगी नैय्या ? इससे पहले इस साल हुआ था बंपर वोटिंग, किसकी बनी थी सरकार MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये
11-Jun-2021 02:38 PM
PATNA : बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एसोसिएशन ने अब मृत्युंजय कुमार सिंह के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर विभाग के फैसले पर आपत्ति जताई गई है। इतना ही नहीं यह आरोप भी लगाया गया है कि कोरोना से महामारी के बीच जब बिहार में पुलिस कर्मियों का इलाज नहीं हो रहा था उस वक्त डीजीपी एसके सिंघल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का फोन तक नहीं उठाया। पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय पदधारक और कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों के साथ एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय के द्वारा निलंबन करने की कार्रवाई की निंदा की गई।
एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान ने कहा है कि 19 अप्रैल को बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा गंभीर रूप से कोरोना से पीड़ित सदस्य की ईलाज के लिए बिहार के डीजीपी एस. के. सिघल को दो तीन घंटा के अंतराल में 5-6 बार फोन लगाया गया। फोन नहीं उठने पर उनके व्सटएप पर एक टाइप आवेदन बनाकर भेजा जिसमें एक-दो दिन पहले तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु एवं वर्तमान में कई ऐसे पुलिसकर्मी जो कोरोना से पीड़ित थे इलाज के लिए समुचित व्यवस्था या कोई लाइजनिंग के लिए ऑफिसर की व्यवस्था की मांग की गई थी।
यह सभी बातें मीडिया में भी आयीं थी।डीजीपी द्वारा फोन नहीं उठाने का मामला मीडिया में आने से एसके सिंघल काफी नाराज हुए। उनके द्वारा एक स्पष्टीकरण प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया। स्पष्टीकरण का जवाब भी अध्यक्ष द्वारा दिया गया। जवाब से सुंष्टट ना होकर मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित किया गया। यह निलंबन तथ्य, साक्ष्य एवं तर्क के आधार पर उचित नहीं है। बिहार पुलिस एसोसिएशन एक कल्याचकारी संस्था है। अपने पीड़ित सदस्यों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। यह कार्रवाई पीड़ित पुलिसकर्मियों की आवाज को दबाने का प्रयास है। इस कार्रवाई से बिहार के तमाम पुलिसकर्मी मर्माहत एवं आक्रोशित हैं। बिहार पुलिस एसोसिएशन पुलिस मुख्यालय से मांग करती है कि बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजय कुमार सिंह को निलंबन से तत्काल मुक्त करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा को निरस्त किया आए इस मुद्दे पर अतिशीघ्र बिहार पुलिस एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाया जाएगा, जिसपर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की है। एसोसिएशन ने कह दिया है कि अगर इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो एसोसिएशन आगे रणनीति बनाकर फैसला लेगा।